लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए: अक्सर आपने कई लोगों के घर के मंदिर में लड्डू गोपाल को विराजते हुए देखा होगा. हो सकता है कि आपके घर में भी लड्डू गोपाल मौजूद हों. इनको घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है और कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. घर में अगर लड्डू गोपाल हों तो कई तरह के नियमों का पालन भी करना पड़ता है. इन बातों का ध्यान न रखने से आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में आज के लेख में आपको बताएंगे कि घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करने पर किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बने रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्नान


लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराना चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. उनको स्नान कराते समय शंक का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि शंख में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. स्नान में इस्तेमाल हुए पानी को फेंके नहीं, इसको तुलसी के पौधे में चढ़ा दें.


श्रृंगार 


लड्डू गोपाल को अगर स्नान करा लिया है तो फिर उनके श्रृंगार करने की बारी आती है. उनको हमेशा धुले और साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाने चाहिए. इसके बाद भगवान को चंदन का टीका लगाकर जेवर आदि पहनाएं.  ऐसा करने से लड्डू गोपाल काफी प्रसन्न होते हैं.


भोग


लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए. उनको लगाए जाने वाला भोग सात्विक हो और उसमें प्याज, लहसुन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही आपके किचन में जो भी सात्विक भोजन पकता है, उसका भोग भी लड्डू गोपाल को लगाया जा सकता है.


हमेशा रखें साथ


लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप है, इसलिए उनकी देखभाल एक बच्चे की तरह की जाती है. यही वजह है कि उनको घर में कभी भी अकेला न छोड़कर नहीं जाना चाहिए. आप जहां भी जाएं, उनको हमेशा अपने साथ रखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


shani dev: जानें शनि देव को किन लोगों पर आता है क्रोध, कौन सी बातें उनको हैं नापसंद
Vastu shastra: सही दिशा में शीशा लगाने से खुलती है किस्मत, जानें क्या हैं इससे जुड़े वास्तु नियम