Happy Diwali 2024 Live: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की कैसी मूर्ति लाएं घर, जानें- पूजा का मुहूर्त, विधि, मंत्र

अभिरंजन कुमार Thu, 31 Oct 2024-1:43 pm,

Happy Deepawali 2024 Wishes Live: देश भर में दिवाली का पर्व खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लोगों के घरों में चहल-पहल दिखाई दे रही है. मुहूर्त के मुताबिक 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.

Happy Diwali 2024 Live Updates in Hindi: दिवाली को दीप और प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है. आज के दिन लोग अपने घर के कोने कोने को दीपों से सजाते हैं. हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के दिन घर, ऑफिस, प्रतिष्ठान और दुकान में लोग लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन शाम के वक्त लक्ष्मी पूजन का खास महत्त माना जाता है. मुहूर्त के मुताबिक 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Diwali 2024: इन चीजों को माता लक्ष्मी को न करें अर्पित

    कभी भी माता लक्ष्मी जी को चंपा और रात की रानी का फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा सफेद तगर के फूल भी न चढ़ाएं. अगर आप लक्ष्मी जी की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें.

  • गोवा में नरकासुर के फूंके गए पुतले

    गोवा में गुरुवार की सुबह राक्षस नरकासुर के पुतलों को जलाने के साथ ही दीपावली का जश्न शुरू हो गया. परंपराओं के अनुसार, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में पुतलों को जलाने से पहले घुमाया गया. बुधवार रात को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोग शामिल हुए.

  • दिवाली के टोटके से ऐसे बचें

    अगर किसी भी गलती से आपने किसी टोटके पर पैर रख दिया तो उसके काट के लिए हाथ पैर धोकर  हनुमान जी के मंदिर में जाएं. वहां, धूपबत्ती लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ अर्पित करें. इस उपाय से आप पर आने वाला संकट टल जाएगा. कोई भी उपाय करने के पहले दक्ष व्यक्ति से सलाह मश्विरा जरूर करें.

  • बालकनी में लगाएं लड़ियां

    वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रंगोली बनाए जाते हैं. वहीं घर की बालकनी में लड़ियां लगानी चाहिए.ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.

  • दिवाली पर क्यों बनाई जाती है रंगोली

    रंगोली के कारण घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की स्वागत के लिए ऐसा किया जाता है.  लोग घर के मेन गेट पर रंगोली बनाते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

  • दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की कैसी मूर्ति घर लाएं

    दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और बप्पा गणेश की मूर्ति अगर आप घर ला रहे हैं तो आपको बैठी हुई प्रतिमा ही लाएं. बैठी हुई मूर्ति संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.

  • दीपक का उचित स्थान और आसन

    पूजा स्थल पर दीपक को रखने से पहले उसका आसन ठीक प्रकार से बनाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, चावल, गोबर या धातु के आसन पर दीपक रखना उचित माना गया है. दूत के रूप में कार्य करने वाले दीपक का सम्मान करना हमारे कर्तव्य का भाग है. ग्रंथों में कहा गया है, “जो देवता तक आपकी प्रार्थना पहुंचाता है, उसका निरादर नहीं करना चाहिए.”

  • बप्पा गणेश की आरती

    पूजा के बाद आरती जरूरी होती है. ऐसे में दिवाली के दिन इस आरती के साथ करें बप्पा गणेश की आरती. इस तरह से आरती गाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
    एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
    माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
    पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
    लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
    अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
    बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
    ‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
    दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।
    कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

    जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
    माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

  • क्या है दीपक की महत्ता

    मान्यता है कि जीवन का हर अंधकार दीप की रोशनी से मिट सकता है. मन के अंधकार को समाप्त करने के लिए भी दीपक का महत्व है, जो तीनों लोकों—भूमि, अंतरिक्ष और पाताल; प्रातः, मध्याह्न और सायं; बाल्य, युवावस्था और वृद्धावस्था—से जुड़े अंधकार को दूर करने में सहायक है.

  • अमावस्या और दीपावली का महत्व

    दीपावली का पर्व विशेषकर अंधकार में प्रकाश का पर्व है. इस दिन सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में होते हैं और पृथ्वी पर उनका प्रकाश कम होता है. ऋषियों के अनुसार, इसी समय चंद्रमा और सूर्य का संतुलन बिगड़ने के कारण रात्रि में दीप जलाने की परंपरा प्रारंभ हुई. घोर अमावस्या पर दीप प्रज्ज्वलन से वातावरण का संतुलन बना रहता है और चारों ओर ऊर्जा का प्रवाह होता है. कार्तिक मास को दीप प्रज्ज्वलन का महीना माना गया है, जिसमें हर घर में दीपों की जगमगाहट देखी जाती है.

  • यहां देखें मां लक्ष्मी जी की पूरी आरती

    ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
    तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
    सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
    जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
    कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
    सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
    खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
    रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

    महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
    उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
    ओम जय लक्ष्मी माता॥

  • ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

    हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के दिन घर, ऑफिस, प्रतिष्ठान और दुकान में लोग लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन शाम के वक्त लक्ष्मी पूजन का खास महत्त माना जाता है. मुहूर्त के मुताबिक 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.

  • दिवाली आज 31 अक्टूबर 2024 को

    दीपावली का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल, संवत 2081 के मुताबिक, अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दिन में 3:53 बजे से शुरू होगा. यह तिथी 1 नवंबर 2024 को शाम 6:16 बजे तक रहेगा.

  • कार्तिक अमावस्या तिथि कब से कब तक

    कार्तिक अमावस्या तिथि शुभारंभ- 31 अक्टूबर, दोपहर 3:53 बजे से 
    कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्ति- 1 नवंबर, सायं 6:17 तक

  • माता लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

    प्रदोष काल (लग्न )- सायं 05:35 बजे से लेकर रात 08:11 बजे तक
    वृष काल (लग्न)- सायं 06:25 बजे से लेकर रात 08:20 बजे तक
    मिथुन काल (लग्न)- रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात्रि 11:23 बजे तक 
    निशिथ काल (लग्न)- रात्रि 11:39 से लेकर मध्यरात्रि 12:41 बजे तक 
    सिंह काल (लग्न)- मध्यरात्रि 01:36 बजे से लेकर अन्तरात्रि 03:35 बजे तक

  • 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सबसे पहले मैं आपको और पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देता हूं. मेरी कामना है कि दीपावली का यह पर्व आपके परिवार में आनंद, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए. अयोध्या में कल के दीपोत्सव को देखने वाले अभिभूत हो गए. 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में रामलला विराजमान हुए हैं. जब अयोध्या के लोग रामलला की मौजूदगी में अयोध्या की जनता पहली दिवाली मनाएंगे, तो पूरा प्रदेश, पूरा देश और दुनिया अपने घरों में दीये जलाएंगी. दीये खुशी के होंगे, उत्साह के होंगे, उमंग के होंगे, आस्था के होंगे, एकता के होंगे."

  • CM योगी ने दी शुभकामनाएं

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज दिवाली का पावन अवसर है. मेरी ओर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. इस बार की दिवाली खास है, क्योंकि 500 ​​साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में लौटे हैं. इस साल अयोध्या की दिवाली खास है."

  • वृषभ राशि वालों के लिए दिवाली शुभ

    वृषभ राशि वालों के लिए दिवाली पर बन रहा शश योग बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. आपके पुराने विवाद, समस्‍याएं दूर होंगी. सफलता के रास्‍ते खुलेंगे. निवेश से लाभ होगा. व्‍यापार में तेजी रहेगी. परिवार के साथ मिलकर दिवाली आनंदपूर्वक मनाएंगे.

  • इस दिवाली नवपंचम राजयोग

    इस साल दिवाली पर नवपंचम राजयोग, गुरु शुक्र मिलकर समसप्तक राजयोग, शनि स्वराशि कुंभ में रहकर शश राजयोग और लक्ष्‍मी योग बन रहा है.

  • ऐसे भेजें शुभकामनाएं

    दीवाली के मौके पर मैसेज और शायरी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दीपावली 2024 की हार्दिक शुभकानाएं दे सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link