Love Marriage Remedies: हिंदू धर्म में शादी के 8 तरीके बताए गए हैं. उन्हीं में से 2 तरह के विवाह हैं अरैंज मैरिज और लव मैरिज. अरैंज मैरिज में लड़का और लड़का माता पिता की सहमति से विवाह करते हैं. वहीं लव मैरिज में लड़का और लड़का अपनी मर्जी से विवाह करते हैं. हिंदू धर्म में प्रेम विवाह का प्रावधान है जोकि गंधर्व विवाह से कई मायनों में प्रेम विवाह से मेल खाता है. ऐसे विवाह में वर-वधु प्रकृति को साक्षी मानकर विवाह बंधन में बंधते हैं. ऐसे में अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं और उसमें अड़चन आ रही है तो हिंदू शास्त्र में इसके कुछ उपाय बताए गए है. चलिए जानते हैं लव मैरिज के उपाय.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माता-पिता की सहमति का उपाय
अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं और इसके लिए आपको अपने माता-पिता की सहमति नहीं मिल रही है तो ऐसे में आप गुरुवार को विष्णु भगवान के मंदिर जाकर पूजन करके प्रसाद चढ़ाएं. फिर आप इस प्रसाद को भक्तजनों में बांट दें. अगर आप इस उपाय को लगातार 3 महीने तक करेंगे तो आपकी इच्छा पूर्ण होगी.


शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
अगर आपकी लव मैरिज में कोई रुकावट आ रही है तो शुक्रवार के दिन स्नानादि करके लाल वस्त्र पहनें. फिर आप मां दुर्गा के मंदिर जाकर मां दुर्गा को श्रृंगार चढ़ाएं. अगर आप इस उपाय को 16 शुक्रवार तक करते हैं तो इससे आपकी लव मैरिज में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी. 


इन मंत्रों का जाप करें 
लव मैरिज में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को स्नानादि के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें. फिर आप विधि पूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद आप इस मंत्र का जाप करें. ’ॐ लक्ष्मी नारायण नमः’ अगर आप इस मंत्र को लगातार 11 गुरुवार तक करते हैं तो लव मैरिज में आरी रुकावट दूर होती है.


बनेंगे विवाह के योग
अगर आपके प्रेम विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर जाकर पूरे विधि पूर्वक पूजन करें. कृष्ण भगवान को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. श्री कृष्ण को मंदिर में बांसुरी अवश्य भेंट करें और इस दौरान “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” इस मंत्र का जाप करें. 


प्रेम का बीज मंत्र
ॐ क्लीं नमः ये प्रेम-विवाह का बीज मंत्र है. इससे लव मैरिज की अड़चनें दूर होती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)