Ganesh Jayanti Importance: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र गणेश जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान विनायक की पूजा करते हैं, उनके सार कष्ट, विघ्न, परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस बार माघ मास की चतुर्थी तिथि को एक और बात खास बनाने जा रही है, वह यह है कि इस दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिथि


माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से लेकर 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, इस बार गणेश जयंती 25 जनवरी को मनाई जाएगी.


शुभ मुहूर्त 


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार पूजा के लिए शुभ मूहर्त 25 जनवरी को सुबह 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. बता दें कि जयंती को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए. इससे कलंक लग जाता है.


शुभ योग


रवि योग- 25 जनवरी सुबह 7 बजकर 13 से लेकर रात 8 बजकर 5 मिनट तक
शिव योग- 25 जनवरी सुबह 8 बजकर 5 मिनट से लेकर रात 11 बजकर 10 मिनट तक 
परिघ योग- 25 जनवरी प्रात:काल से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)