Shubh Yog: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बेहद महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई ऐसे योग होते हैं जो व्यक्ति को भाग्यवान बनाते हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में योग होते हैं तो वो बेहद शुभ होता है जिससे उसको खूब लाभ मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में इसी शुभ योग को महाभाग्य राजयोग के नाम से जाना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में ये योग बनता है उसको कम मेहनत के ही बड़ी सफलता या ऊंचा मुकाम हासिल होता है. ऐसे इंसान को जीवन के हर मोड़ पर किस्मत का साथ मिलता है. चलिए जानते हैं आखिर क्या होता है महाभाग्य राजयोग और कुंडली में कैसे बनता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है महाभाग्य राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में महाभाग्य योग होता है वो किसी मेहनत के ही जीवन में सबकुछ पा लेते हैं. सभी राजयोगों में महाभाग्य राजयोग सबसे ऊपर है. इसी के चलते इस योग को महाभाग्य राजयोग के नाम से जाना जाता है. राजयोग 2 प्रकार के होते हैं. पहला जो किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्न चंद्र और सूर्य के सम या विषम राशि में रहने पर दूसरा लग्न चंद्र और सूर्य के पुरुष नक्षत्र और स्त्री नक्षत्रों में रहने पर बनते हैं. 


क्या हैं महाभाग्य योग के लाभ
जो लोग महाभाग्य योग में पैदा होते हैं वो बहुत ज्यादा फेमस होते हैं और उनको जीवन में हर सुख सुविधा भोगने को मिलती है. जिन जातकों की कुंडली में महाभाग्य योग होता है वो स्वभाव से बेहद उदार होते हैं. इसके साथ ही इनका चरित्र भी बेदाग होता है. महाभाग्य योग से जुड़ा जातक राजाओं की तरह जीवन जीते हुए हर सुख भोगता है. ऐसे लोगों के पास बेहद धन, संपत्ति और प्रॉपर्टी होती है. 


वहीं अगर कोई महिला महाभाग्य योग से जुड़ी होती है तो वो बेहद भाग्यशाली और धनवान होती है. ऐसी औरतें पुत्र और पौत्रवती होती हैं. महाभाग्य योग से जुड़ी महिलाएं पूरी जिंदगी सुखमय जीवन जीती हैं. जिस जातक की कुंडली में महाभाग्य योग पाया जाता है वो लंबी उम्र के होते हैं. इनका व्यवहार इतना अच्छा होता है कि वो हमेशा यश की प्राप्ति करते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)