Special Flights to Prayagraj Mahakumbh 2025 (काशीराम चौधरी): महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब हवाई यात्री जयपुर से रोजाना प्रयागराज के लिए उड़ान भर सकेंगे. स्पाइसजेट एयरलाइन ने जयपुर से प्रयागराज के लिए एक माह के लिए फ्लाइट संचालन का शेड्यूल लिया है. नियामक एजेंसी डीजीसीए ने स्पाइसजेट एयरलाइन को इस फ्लाइट के संचालन की अनुमति दे दी है. जयपुर से यह फ्लाइट रोजाना संचालित होगी. फ्लाइट 12 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 10 फरवरी तक संचालित होगी. सीधी फ्लाइट मिलने से श्रद्धालु महज 1 घंटे 15 मिनट की उड़ान अवधि में सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर से प्रयागराज के बीच उड़ेगा 78 सीटर विमान


स्पाइसजेट एयरलाइन जयपुर से प्रयागराज के बीच 78 सीटर विमान संचालित करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट चलाने को लेकर अलायंस एयर ने भी शेड्यूल जारी किया था. हालांकि अलायंस एयर की फ्लाइट रोजाना चलने के बजाय सप्ताह में केवल 1 दिन चलेगी. अलायंस एयर की फ्लाइट हर शुक्रवार को प्रयागराज जाएगी.


महाकुंभ के लिए रोज सीधी उड़ान


फ्लाइट SG-2963 जयपुर से सुबह 7:05 होगी रवाना


सुबह 9 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट


वापसी में फ्लाइट SG-2964 प्रयागराज से सुबह 9:30 होगी रवाना


सुबह 11:15 बजे फ्लाइट पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट


फ्लाइट 9I-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे होगी रवाना


शाम 7:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट


10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी यह फ्लाइट


सप्ताह में मात्र 1 दिन हर शुक्रवार को होगी संचालित