Makar Sankranti 2023 Rules: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही धूम-धाम के साथ मानाया जाता है. बता दें कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. वहीं, कुछ चीजों को अनदेखा करने से व्यक्ति को अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी को न भेजें खाली हाथ 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू धर्म में दान का खास महत्व है. और ये महत्व किसी खास दिन और अधिक बढ़ जाता है. मकर संक्रांति के दिन भी दिल खोल कर दान करें. किसी गरीब या जरूरतमंदों को कभी भी खाली हाथ न जानें दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको अशुभ परिणाम भोगना पड़ेगा. किसी गरीब को घर के बाहर से खाली हाथ न जानें थे. अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें दान करें. इससे व्यक्ति को सफलता, प्रसिद्धि और सम्मान की प्राप्ति होती है. 


गंगा स्नान से पहले न खाएं कुछ 


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करना शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस दिन गंगास्नान से पहले कुछ नहीं खाना चाहिए. इतना ही नहीं, नाहने के बाद भी एकदम भोजन न करें. बल्कि गंगा स्नान के बाद गरीब ब्रह्मणों को कुछ दें, उन्हें भोजन कराएं. उसके बाद ही खुद खाना खाएं. ऐसा करने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. और परिवार के सदस्यों में तालमेल अच्छा बना रहता है. 


मांस आदि का सेवन न करें


शास्त्रों में मकर संक्रांति का दिन बेहद शुभ माना गया है. इस दिन ध्रूमपान जैसी चीजों से परहेज करना चाहिए. संभव हो तो इस दिन तिल और मूंग की खिचड़ी बनाकर खाएं. मांस का सेवन गलती से भी न करें. इस दिन सिर्फ शाकाहारी भोजन ही करें. इन नियमों का पालन करने से आपको सालभर कोई रोग नहीं सताएगा. और आप तनाव मुक्त रहेंगे. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)