Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर करें ये छोटा-सा काम, भोलेनाथ प्रसन्न होकर पूरी करेंगे मनचाही मुराद
Makar Sankranti Mantra Jaap: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मकर संक्रांति का दिन सोमवार को पड़ रहा है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ के साथ जप-तप और दान आदि करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन कुछ काम करने से व्यक्ति की हर अधुरी ख्वाहिश पूरी होती है.
Makar Sankranti Upay: इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2024, सोमवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. बता दें कि सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. ऐसे में मकर में प्रवेश करने पर इसे मकर संक्रांति के नाम से जानते हैं. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं और साथ ही खरमास का भी समापन होता है.
मान्यता है कि इस दिन से सभी शुभ कार्य किए जाते हैं. इस बार कई सालों पर सोमवार के दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में भोलेनाथ और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विधि-विधान से महादेव की पूजा की जाती है. साथ ही, कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने पर भक्तों को महादेव की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप भी मकर संक्रांति के दिन भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, आज के दिन स्नान करते समय गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें. साथ ही, भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें. पूजा के समय भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
भगवान शिव के 108 नाम
1. ॐ कालाय नमः
2. ॐ स्थिराय नमः
3. ॐ स्थाणवे नमः
4. ॐ प्रभवे नमः
5. ॐ भीमाय नमः
6. ॐ प्रवराय नमः
7. ॐ वरदाय नमः
8. ॐ वराय नमः
9. ॐ सर्वात्मने नमः
10. ॐ सर्वविख्याताय नमः
11. ॐ सर्वस्मै नमः
12. ॐ सर्वकराय नमः
13. ॐ भवाय नमः
14. ॐ जटिने नमः
15. ॐ चर्मिणे नमः
16. ॐ शिखण्डिने नमः
17. ॐ सर्वाङ्गाय नमः
18. ॐ सर्वभावनाय नमः
19. ॐ हराय नमः
20. ॐ हरिणाक्षाय नमः
21. ॐ सर्वभूतहराय नमः
22. ॐ प्रवृत्तये नमः
23. ॐ निवृत्तये नमः
24. ॐ नियताय नमः
25. ॐ शाश्वताय नमः
26. ॐ ध्रुवाय नमः
27. ॐ श्मशानवासिने नमः
28. ॐ भगवते नमः
29. ॐ खचराय नमः
30. ॐ गोचराय नमः
31. ॐ अर्दनाय नमः
32. ॐ अभिवाद्याय नमः
33. ॐ महाकर्मणे नमः
34. ॐ तपस्विने नमः
35. ॐ भूतभावनाय नमः
36. ॐ उन्मत्तवेषप्रच्छन्नाय नमः
37. ॐ सर्वलोकप्रजापतये नमः
38. ॐ महारूपाय नमः
39. ॐ महाकायाय नमः
40. ॐ वृषरूपाय नमः
41. ॐ महायशसे नमः
42. ॐ महात्मने नमः
43. ॐ सर्वभूतात्मने नमः
44. ॐ विश्वरूपाय नमः
45. ॐ महाहणवे नमः
46. ॐ लोकपालाय नमः
47. ॐ अन्तर्हितत्मने नमः
48. ॐ प्रसादाय नमः
49. ॐ हयगर्धभये नमः
50. ॐ पवित्राय नमः
51. ॐ महते नमः
52. ॐनियमाय नमः
53. ॐ नियमाश्रिताय नमः
54. ॐ सर्वकर्मणे नमः
55. ॐ स्वयंभूताय नमः
56. ॐ आदये नमः
57. ॐ आदिकराय नमः
58. ॐ निधये नमः
59. ॐ सहस्राक्षाय नमः
60. ॐ विशालाक्षाय नमः
61. ॐ सोमाय नमः
62. ॐ नक्षत्रसाधकाय नमः
63. ॐ ग्रहपतये नमः
64. ॐ वराय नमः
65. ॐ अत्रये नमः
66. ॐ अत्र्या नमस्कर्त्रे नमः
67. ॐ मृगबाणार्पणाय नमः
68. ॐ अनघाय नमः
69. ॐ महातपसे नमः
70. ॐ घोरतपसे नमः
71. ॐ अदीनाय नमः
72. ॐ दीनसाधकाय नमः
73. ॐ संवत्सरकराय नमः
74. ॐ मन्त्राय नमः
75. ॐ प्रमाणाय नमः
76. ॐ परमायतपसे नमः
77. ॐ योगिने नमः
78. ॐ योज्याय नमः
79. ॐ महाबीजाय नमः
80. ॐ महारेतसे नमः
81. ॐ महाबलाय नमः
82. ॐ सुवर्णरेतसे नमः
83. ॐ सर्वज्ञाय नमः
84. ॐ सुबीजाय नमः
85. ॐ बीजवाहनाय नमः
86. ॐ दशबाहवे नमः
87. ॐ अनिमिशाय नमः
88. ॐ नीलकण्ठाय नमः
89. ॐ उमापतये नमः
90. ॐ विश्वरूपाय नमः
91. ॐ स्वयंश्रेष्ठाय नमः
92. ॐ बलवीराय नमः
93. ॐ अबलोगणाय नमः
94. ॐ गणकर्त्रे नमः
95. ॐ दिग्वाससे नमः
96. ॐ कामाय नमः
97. ॐ मन्त्रविदे नमः
98. ॐ परमाय मन्त्राय नमः
99. ॐ सर्वभावकराय नमः
100. ॐ कमण्डलुधराय नमः
101. ॐ धन्विने नमः
102. ॐ बाणहस्ताय नमः
103. ॐ कपालवते नमः
104. ॐ सर्वकामाय नमः
105. ॐ लोकधात्रे नमः
106. ॐ गुणाकराय नमः
107. ॐ सिंहशार्दूलरूपाय नमः
108. ॐ कालयोगिने नमः
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)