Makar Sankranti 2024: राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा 100 गुना फायदा
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन दान करना काफी शुभ होता है. दान तो सभी लोग करते हैं लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो यह आपके लिए और भी पुण्यकारी होगा.
Makar Sankranti 2024 Upay: सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है. हिंदू धर्म में सूर्यदेवता से जुड़े कई त्योहार मनाने की परंपरा है. इन्हीं त्योहारों में से एक है मकर संक्रांति. शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान, सूर्यदेव का ध्यान और दान करना बहुत अच्छा होता है. इस दिन किया गया दान सौ गुना होकर वापस लौटता है. दान तो सभी लोग करते हैं लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो यह आपके लिए और भी पुण्यकारी होगा.
1. मेष राशि
मेष राशि के लोगों को लाल कपड़ा और तिल का दान किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को करना चाहिए.
2. वृष राशि
इस राशि के लोग पीला कपड़ा, खड़ी हल्दी और गुड़ का दान करें तो उनके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग मकर संक्रांति पर दान करते समय ध्यान रखें कि वह काला कंबल, तेल और तिल का दान करें, ऐसा करना उनके पुण्य को बढ़ाने का कार्य करेगा.
4. कर्क राशि
इस राशि वालों को इस दिन काला कपड़ा, उड़द की दाल, खिचड़ी व तिल आदि का दान करना चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि दान किसी जरूरतमंद को ही दें.
5. सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को मकर संक्रांति पर रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल और तिल दान करना लाभदायक रहने वाला है.
6. कन्या राशि
इस राशि वाले गुड़, मूंगफली के दाने और तिल का दान करें तो अच्छा रहेगा.
7. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सफेद कपड़ा, चावल, तिल का दान करना श्रेयस्कर रहेगा.
8. वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को मकर संक्रांति पर मूंग दाल, चावल और कंबल का दान करना चाहिए.
9. धनु राशि
धनु राशि के लोगों को चावल, सफेद तिल का दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
10. मकर राशि
इस राशि वालों को तांबा धातु और गेहूं का दान करना चाहिए.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले इस दिन खिचड़ी, कंबल और हरे कपड़े का दान करें तो अच्छा रहेगा.
12. मीन राशि
इस राशि के लोग सफेद चीजें जैसे शक्कर और कंबल का दान करें तो शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)