Grah Gochar 2022: रक्षाबंधन पर इन राशियों को मिलेगा ये खास तौहफा, इस ग्रह का गोचर कराएगा बंपर लाभ
Mangal Transit 2022: 10 अगस्त 2022 को मंगल ग्रह अपने राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन ये राशियां इसका बंपर लाभ उठाएंगी.
Mangal Gochar Effect 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या फिर वक्री करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. हर राशि के जीवन पर इसका शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है. 10 अगस्त को मंगल ग्रह मेष राशि से गोचर करने जा रहे हैं. मंगल के गोचर करते ही बहुत-सी राशियों के लिए ये समय दुखों से भरा होगा. वहीं, कुछ राशियों के लिए ये समय शुभ फलदायी साबित होगा.
11 अगस्त को सावन की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. 10 अगस्त को मंगल गोचर के बाद इन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. बता दें कि 10 अगस्त रात 9 बजकर 32 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. और इसी के साथ कुछ राशियों को 11 अगस्त से रक्षाबंधन का तौहफा मिल जाएगा.
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है. जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं. वहीं, पराक्रम और साहस में वृद्धि होने की संभावना है.
वृषभ राशि- मंगल का इस राशि में परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. इस दौरान शत्रु पराजित होंगे. आय में वृद्धि की संभावना है. वहीं, अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो लाभ होगा. किसी पुराने विवाद से मुक्ति मिल सकती है.
तुला राशि- इस राशि के जातकों को इस दौरान धनलाभ होने की संभावना है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है.
कर्क राशि- इनके लिए भी मगंल का गोचर शुभ रहेगा. किसी पुराने कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. नौकरी में तरक्की मिलेगी. आय में वृद्धि की संभावना है. लोगों को कार्यस्थल पर सभी का सहयोग मिलेगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.
कुंभ राशि- लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा. इस दौरान नए वाहन या फिर घर आदि की प्राप्ति की संभावना दिख रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर