Margashirsha Purnima 2024 Lucky Zodiac: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष की पूर्णिमा 15 दिसंबर (रविवार) को है. यह इस साल की आखिरी पूर्णिमा होगी. इस पूर्णिमा के बाद पौष का महीना शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल की आखिरी पूर्णिमा राशिचक्र की 4 राशियों के लिए अत्यंत शुभ और खास है. पूर्णिमा से इन चार राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. आइए, उन 4 लकी राशियों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन राशि


साल की आखिरी पूर्णिमा मिथुन राशि वालों के लिए खास है. पूर्णिमा के दिन से इस राशि से जुड़े जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. करियर और कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं. संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी. इस राशि के लोग मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करें. साथ ही साथ धन और अन्न का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी.


कर्क राशि


इस राशि के जातक को पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कारोबार में धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. पहले किए हुए निवेश से लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है. धन से जुड़ी समस्या से निजात मिल सकती है. कारोबार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा.


कन्या राशि


इस साल की आखिरी पूर्णिमा राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. इस दिन से जीवन में गजब का सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. कारोबार में धन की स्थिति में गजब का सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकता है. निवेश के लिए समय अनुकूल है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.


धनु राशि


मार्गशीर्ष पूर्णिमा धनु राशि वालों के लिए खास है. दरअसल इस राशि के जातक को कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है. किसी को उधार दिया हुआ पैसा मिलेगा. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सुख के संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यापार करने वालों की दैनिक आय में वृद्धि होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)