Masik Shivratri 2024 November Date: भगवान शिव को देवों के देव यानी महादेव भी कहा जाता है. कहते हैं कि जो लोग महादेव की आराधना करते हैं, उन्हें दुख, शोक, तनाव, आर्थिक तंगी कभी छू भी नहीं पाते. यही वजह है कि मनुष्य समेत देव-दानव भी भोलेनाथ की आराधना ही करते हैं और उन्हीं से वरदान प्राप्त करते हैं. वैदिक पंचांग के मुताबिक साल में एक बार फरवरी में पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. जबकि प्रत्येक महीने आने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. कहते हैं कि शिवरात्रि पर पूजा करने वालों पर भोलेनाथ की लगातार कृपा बरसती है. आइए जानते हैं कि इस बार नवंबर में मासिक शिवरात्रि कब मनाई जाएगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि?


हिंदूं पंचांग के मुताबिक इस महीने मासिक शिवरात्रि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 29 नवंबर को मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 29 नवंबर को सुबह 8.39 बजे से होगी और समापन अगले दिन 30 नवंबर को हो जाएगा. अगर मासिक शिवरात्रि पर शिव पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो वह 29 नवंबर की रात 11.41 बजे से रात 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. 


मासिक शिवरात्रि पर क्या करें?


मासिक शिवरात्रि वाले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें. इसके बाद आराध्य देव शिव को याद करते हुए शिवरात्रि के व्रत का संकल्प लें. दिन भर व्रत रहते हुए आप भगवान शिव का स्मरण करते रहें. रात में धूपबत्ती, गंगाजल, दीप, पुष्प और भोग लगाकर भोलेनाथ की पूजा करें. इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप करते हुए उनकी आरती उतारें. इसके साथ ही आपकी पूजा संपन्न हो जाती है. 


शिवरात्रि पर महादेव की पूजा के लाभ


मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के व्रत रखने और रात में उनकी पूजा करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छे और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. अगर किसी लड़के या लड़की के विवाह में कोई रुकावट आ रही हो तो इस व्रत को करने से वह दिक्कत भी दूर हो जाती है. इस व्रत के फलस्वरूप सेहत अच्छी रहती है और मानसिक तनावों से मुक्ति मिलने लग जाती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)