Aries Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. और अगर इस ग्रह को मजबूत रखा जाए, तो व्यक्ति को हर कार्य में सफलता हासिल होती है. आज हम बात कर रहे हैं, सबसे पहली राशि यानी की मेष राशि के बारे में. इसका प्रतीक मेढ़ा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नक्षत्रों की शुरुआत भी मेष राशि से ही होती है. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से आरंभ होता है, उन जातकों की राशि मेष होती है. 


जानें मेष राशि का स्वामी ग्रह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है. मंगल को साहस, पराक्रम, बुद्धि, बल, ऊर्जा, शक्ति, रक्त और तकनीक का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह की मित्रता सूर्य, चंद्रमा और देव गुरु बृहस्पति से है. ऐसे में मेष राशि के जातकों की कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में होता है, तो व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. धन की कमी नहीं रहती. मंगल शुभ स्थान पर होने पर जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वहीं मंगल का शत्रु बुध ग्रह है. 


 


ये भी पढ़ें- Neem Remedies: नीम के ये उपाय दिला सकते हैं केतु, शनि और पितृ दोष से मुक्ति, इस ग्रह से होता है नीम का संबंध
 


जानें मंगल को मजबूत करने के उपाय 


ज्योतिष शास्त्र में मंगल का मजबूत बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इन्हें अपनाककर शुभ फल की प्राप्ति की जा सकती है. 


- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. 


- मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए चोला चढ़ाएं. 


- मंगल को मजबूत करने के लिए मंगल का रत्न मूंगा धारण करें. ऐसा करने से मंगल के शुभ फलों की प्राप्ति में वृद्धि होती है. 


 


ये भी पढ़ें- Shani Dev Puja: शनिदेव की पूजा में की गई इन गलतियों की नहीं मिलती माफी, झेलनी पड़ेगी शनि की नाराजगी, मिलेगा ये फल


 


- मंगल ग्रह की शुभता में वृद्धि करने के लिए सुदरकांड का पाठ और बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ होता है. 


- मान्यता है कि मंगल को मजबूत और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए गाय को चारा खिलाना चाहिए. 


- मंगल ग्रह की अशुभता और बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए मीठी तंदूरी रोटी भी दान की जा सकती है. 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहते हुए जल में मीठे बताशे डालने से मंगल शुभ परिणाम देता है. व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)