नई दिल्ली. दीपों का पर्व दिवाली (Diwali) 14 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार (Festival) है. इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है. लेकिन कई बार भक्त पूजा की थाली में कुछ जरूरी चीजें रखना भूल जाते हैं, जिसके कारण लक्ष्मी पूजन को अधूरा माना जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि लक्ष्मी पूजन की थाली कैसे सजाई जाती है और उसमें कौन-कौन सी चीजें रखी जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली पर ऐसे सजाएं मां लक्ष्मी की पूजा थाली
हर पूजा में पूजन थाली भी अलग तरीके से तैयार की जाती है. उनमें पूजा में इस्तेमाल की जा रही सामग्रियों में हल्का सा फेरबदल होता है. जानिए कि लक्ष्मी पूजन के लिए थाली को कैसे सजाया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Diwali 2020: अपने पेशे के हिसाब से करें लक्ष्मी पूजन, जानें शुभ मुहूर्त का समय


1. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में आप चांदी या स्टील की साफ थाली का उपयोग करें.
2. इसके बाद थाली में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के वस्त्र रखें.
3. फिर मां लक्ष्मी के लिए श्रृंगार का सामान और भगवान गणेश के लिए जनेऊ रखें.


यह भी पढ़ें- नरक चतुर्दशी: दिवाली से पहले आखिर क्यों मनाते हैं छोटी दिवाली, जानिए पूजा का मुहूर्त और विधि


4. इसके बाद थाली में चंदन, हल्दी, कुमकुम, लाल फूल या फिर कमल के फूल के साथ नारियल और सिंघाड़े रखना बिल्कुल न भूलें.
5. फिर थाली में पांच फल और पांच तरह के मेवे रखें.
6. इन सब चीजों को रखने के बाद पूजा की थाली में खील-बताशे, लौंग, इलायची, जौ और धनिया अवश्य रखें.


यह भी पढ़ें- दिवाली पर मां लक्ष्मी के बजाय इन देवी की होती है पूजा, जानिए किन राज्यों में और क्यों होता है ऐसा


7. पूजा की थाली में सफेद रंग की मिठाई रखना न भूलें. इसके अलावा घर पर ही खीर या हलवा बनाकर भी थाली में रख सकते हैं.
8. इसके बाद पूजा की थाली में शहद, पैसे और पंचामृत रखें. पंचामृत में तुलसी का भूलकर भी इस्तेमाल न करें.
9. इसके बाद पूजा की थाली में पान, सुपारी रखें.
10. फिर पूजा की थाली में धूपबत्ती, घी का दीपक, सरसों के तेल का दीया रखें.


धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें