Nag Panchami 2022 Date: हिंदू धर्म में हर त्योहार और तिथि का अपना महत्व है. श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नाम पंचमी का पर्व मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता ही हैं. नाग पंचमी के दिन नागों की विधि-विधान के साथ पूजन की परंपरा है. पौराणिक काल से सांपों को देवताओं की तरह पूजा जाता है. ऐसी मान्यता है कि नाग पूजन से सांपों के डसने का भय समाप्त हो जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है. साथ ही, व्रत आदि रखा जाता है. आइए जानते हैं इस साल कब है नाग पंचमी और व्रत कथा. 


नाग पंचमी तिथि और शुभ मुहूर्त 2022


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी 2 अगस्त के दिन पड़ रही है. सावन माह की पंचमी तिथि का आरंभ 02 अगस्त सुबह  5 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर  03 अगस्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू पंचाग के अनुसार 2 अगस्त के दिन नाग पंचमी पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त 02 अगस्त सुबह 5:43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8:25 मिनट तक होगा. 


 


ये भी पढ़ें- Nuclear Family Concept: आप भी एकल परिवार में रहते हैं तो जरूर जान लें ये बात, ग्रहों से जुड़ा है मामला!
 


नाग पंचमी पूजन विधि


- अगर आप नाग पंचमी का व्रत करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले 8 नाग बना लें. बता दें कि इस दिन अन्नत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की पूजा का विधान है.  


- नाग पंचमी का व्रत चतुर्थी तिथि से ही शुरू होता है. इस दिन चतुर्थी के दिन एक  बार भोजन करें. और पंचमी के दिन उपवास किया जाता है. शाम के समय भोजन करें. 


- पूजा करते समय नाग देवता की लकड़ी की तस्वीर चौकी पर रख लें. और  हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित कर पूजा करें. 


- नाग देवता की पूजा के बाद कच्चे दूध में घी, चीनी मिला लें और नाग देवता को अर्पित करें. 


- पूजा समाप्त होने पर नाग देवता की आरती करें. पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर संभव हो तो नाग को दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके दूध पिचाएं. पूजा के बाद नाग पंचमी की कथा पढ़ें व सुनें. 


 


ये भी पढ़ें- Palmistry: इन लोगों पर बरसती है महालक्ष्‍मी की कृपा! हाथ की ये रेखाएं दिलाती हैं बेशुमार दौलत


 


नाग पंचमी व्रत का महत्व 


प्राचीन काल से ही नाग को देवता का रूप माना गया है और उनकी पूजा की जाती रही है. नाम पंचमी के दिन सभी सांपों की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन नाग देवता की पूजा भक्ति पूर्वक करने से नाग के डसने का भय कम हो जाता है. इस दिन नाग को दूध से स्नान करवाने और दूध पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन घर के मेन गेट पर नाग की तस्वीर लगाई जाती है. मेन गेट पर नाग की तस्वीर लगाने से भक्तों पर नाग देवता की कृपा बनी रहती है. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)