Nail Biting Effects: इस ग्रह से जुड़ा है नाखुन का संबंध, अगर दांत से काटते हैं तो इस ग्रह का होगा भयंकर प्रभाव
Nail Biting Effects on Life: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बैठे-बैठ दांत से नाखुन काटने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये अकारण नहीं होता है. क्योंकि, ज्योतिष शास्त्र में नाखून को शनि ग्रह से जुड़ा हुआ अंग माना जाता है.
Nail Biting Effects on Life: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बैठे-बैठ दांत से नाखुन काटने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये अकारण नहीं होता है. क्योंकि, ज्योतिष शास्त्र में नाखून को शनि ग्रह से जुड़ा हुआ अंग माना जाता है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति बैठे-बैठे नाखुन कुतरने लगता है तो समझ लें कि उस व्यक्ति की कुंडली में शनि का नकारात्मक प्रभाव है.
न काटें शनिवार के दिन नाखुन
इसलिए घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि शनिवार के दिन नाखून नहीं काटें. यदि कोई व्यक्ति बैठे-बैठे मध्यमा ऊंगली की नाखुन को कुतरता है तो समझ लें कि वह मानसिक रूप से परेशान होता है. वहीं कोई व्यक्ति कनिष्का ऊंगली के नाखून को दांतों से काटता है तो समझ लें कि उसके दांपत्य जीवन में परेशानियां चल रही है या परेशानियां आ सकती है.
दांत से नाखुन काटने के लिए डॉक्टर भी करते हैं मना
ऐसा नहीं कि सिर्फ ज्योतिष के मुताबिक ही बल्कि डॉक्टरों के अनुसार भी दांत से नाखुन को नहीं कुतरना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से बीमार पड़ने की आशंका होती है. डॉक्टर के मुताबिक अगर आप दांत से नाखुन काटते हैं तो नाखुन में फंसे गंदगी पेट में जाता है और ऐसा होने से इंसान को बीमार बना देता है.
नाखुन की सफाई का रखें भरपूर ख्याल
इसके अलावा डॉक्टर यह भी सलाह देते हैं कि नाखुन को हमेशा साफ रखें. इसके अलावा हर हफ्ते नाखुन को काटना चाहिए. डॉक्टरों के मुताबिक नाखुन में फंसी गंदगी से कई तरह के संक्रामक रोग फैल सकते हैं ऐसे में हमें नाखुन को हमेशा साफ करते रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)