Lucky Number Astrology: अंकों का हमारे जीवन से गहरा संबंध है, इसलिए लोग अपना लकी नंबर जानने के लिए बेताब रहते हैं. किसी इंसान को अगर लकी नंबर की जानकारी हो जाए तो वह इसके इस्तेमाल से अपना जीवन बदल सकता है. आज के लेख में हम भाग्यांक को निकालने का तरीका और उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाग्‍यांक 


लकी नंबर जानने के लिए सबसे पहला अपना भाग्‍यांक निकालना जरूरी है. इसके लिए अपने जन्‍म की तारीख, महीने और साल का इस्तेमाल किया जाता है. मान लिया कि अगर किसी जातक का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका 4+1+6=11=2 होगा. ऐसे ही 1 से लेकर 9 अंक के भाग्‍यांक होते हैं.


भाग्यांक 1


भाग्यांक 1 वाले लोगों के लिए लकी नंबर 1, 10, 19, 28 हैं. इन तारीखों में किए गए काम उन्‍हें विशेष सफलता दिलाएंगे. इसके अलावा उनके लिए रविवार और गुरुवार का दिन भी काफी शुभ रहेगा.


भाग्यांक 2


जिन लोगों का भाग्यांक 2 है उनके लिए 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 तारीखें या अंक शुभ हैं. वही शुभ दिन सोमवार और बुधवार हैं.


भाग्यांक 3


भाग्यांक 3 वाले लोगों के लिए 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें और अंक शुभ हैं. साथ ही मंगलवार और शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा.


भाग्यांक 4


भाग्यांक 4 वाले लोगों के लिए 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ हैं. इसके अलावा बुधवार और सोमवार का दिन विशेष शुभ रहता है. 


भाग्यांक 5


भाग्यांक 5 वालों के लिए 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें या अंक लकी हैं. साथ ही बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन लकी रहेंगे.


भाग्यांक 6


जिन लोगों का भाग्यांक 6 है उनके लिए 6, 9, 15, 18 और 24 अंक और तारीखें फलदायी हैं.साथ ही लकी दिन शुक्रवार और मंगलवार हैं. 


भाग्यांक 7


7 वाले लोगों के लिए 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं. वहीं बुधवार, गुरुवार और शनिवार शुभ हैं. 


भाग्यांक 8


भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं. वहीं शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं. 


भाग्यांक 9


जिन लोगों का भाग्यांक 9 है उनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें या अंक शुभ माने जाते हैं. साथ ही मंगलवार और शुक्रवार काफी शुभ हैं. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)