नई दिल्ली: आप जीवन में कितनी तरक्की करेंगे. यह आपकी मेहनत के अलावा आपकी किस्मत (Luck) पर भी निर्भर करता है. आप अपने हाथ की कर्म वाली हथेली को देखकर (Palmistry) अपनी किस्मत को जान सकते हैं.


हथेली पर बनी होती हैं रेखाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने हुए होते हैं. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र (Palmistry) के अनुसार इन सभी का अलग-अलग महत्व होता है. इन्हीं रेखाओं में एक रेखा विदेश यात्रा (Foreign Travel) की भी है. हथेली पर यात्रा रेखा कई जगहों पर बनती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसा व्यक्ति कई बार विदेश यात्रा करता है. जिसकी हथेली में बुध पर्वत के पास से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जा मिलती हो.


इन लोगों को विदेश यात्रा का संयोग


हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, हथेली पर बने कुछ निशान बहुत ही शुभ होते हैं. इनमें त्रिभुज जैसा निशान बहुत खास होता है. ऐसे में अगर चंद्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान बने तो समझिए आपको कई बार विदेश यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. हथेली पर अगर कोई लकीर जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करते हुए दूसरी ओर चंद्र पर्वत की तरफ जाए तो यह विदेश यात्रा का योग बनता है. ये लकीर जितनी गहरी और साफ सुथरी होगी, विदेश में ज्यादा रहने का अनुभव मिलेगा.


शरीर पर ये तिल भाग्यशाली की निशानी


हथेली पर बने निशान के अलावा तिलों से भी विदेशा यात्रा के बारे में संकेत मिलते हैं. अगर किसी व्यक्ति की दाहिनी भौंह के पास कोई तिल का निशान बने तो व्यक्ति का व्यापार एक देश के अलावा दूसरे देशों में भी होता है. ऐसे में उसे कई बार अलग-अलग देशों में यात्रा करने का मौका मिलता है. अगर किसी व्यक्ति के नाक, पैर के तलवे या अंगूठे पर तिल बना हुआ होता है तो वह व्यक्ति विदेश यात्रा जरूर करता है.


ये भी पढ़ें- Solar Eclipse 2021: सूर्य ग्रहण से दुनिया में मचने जा रही उथल-पुथल? इन देशों के बीच शुरू हो सकता है युद्ध!


विदेश जाकर चमकता है भाग्य


चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा हथेली पर मौजूद शनि पर्वत पर मिलती है तो समझ लीजिए कि ऐसा व्यक्ति का भाग्य विदेश में जा कर (Foreign Travel) चमकता है. वहीं अगर चंद्र पर्वत से निकलने वाली रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर कई शाखाओं में बंट जाती है तो व्यक्ति के जीवन में कभी भी पैसे की कमी महसूस नहीं होती.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV