Mount Of Venus In Palmistry: इंसान के हाथ में कई सारी रेखाएं होती हैं.  हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, ये रेखाएं ही जीवन का आधार तय करती हैं. पढ़ाई लिखाई से धन, वैभव, विवाह, संतान सुख सब इन्हीं रेखाओं की वजह से होता है. वहीं, हाथ में पर्वत भी बने होते हैं, जिनसे भी भाग्य काफी जुड़ा रहता है. सूर्य पर्वत और सूर्य रेखा ही तय करते हैं कि व्यक्ति को जीवन में कितना सुख और सफलता मिलेगी. हथेली में सूर्य पर्वत साफ हो तो बहुत शुभ होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उभार वाला शुक्र शुभ


हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत उभार लिए हुए हो तो अच्छा माना जाता है. दबा हुआ शुक्र पर्वत अशुभ माना जाता. इससे व्यक्ति कई तरह की शारीरिक समस्याओं से जूझता है. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो और कोई अन्य रेखा इसके आड़े न आए तो ऐसे लोग स्वयं आकर्षक व्यक्तित्व वाले होने के साथ ही ये अन्य चीजों में भी आसानी से खूबसूरती ढूंढ लेते हैं.


सुख सुविधाओं की नहीं रहती कमी


शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में सारे सुख प्राप्त होते हैं. इनके जीवन में सुख-सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं रहती. ये लोग बड़े नरम दिल के होते हैं. ये लोग गुस्सा नहीं करते और लोगों के साथ आसानी से घूल मिल जाते हैं.


शुक्र पर्वत पर तिल देता है कष्ट


हथेली में मौजूद शुक्र पर्वत पर तिल बना हो तो व्यक्ति का अपने जीवनसाथी से विवाद हमेशा बना रहता है. इसके साथ ही जीवन में काफी कष्ट उठाना पड़ता है.


 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV