सूर्य रेखा-गुरु पर्वत से है Job और Business में तरक्की का संबंध, ये निशान बताते हैं भविष्य
हस्तरेखा विज्ञान में रेखाओं के अलावा पर्वतों का भी बहुत महत्व होता है. इस मामले में गुरु पर्वत खासा अहम है. सूर्य रेखा और गुरु पर्वत की स्थिति बताती है कि नौकरी और बिजनेस में आप सफल होंगे या असफल.
नई दिल्ली: इंसान की भविष्य को जानने की ख्वाहिश उसे हाथ की रेखाएं पढ़ने-पढ़वाने को मजबूर कर देती हैं. यदि हस्तरेखा (Palmistry) का अध्ययन सही तरीके से किया जाए तो व्यक्ति को उसके भविष्य के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है. इसके अलावा विशेषज्ञ से मिला मार्गदर्शन भी खासा मददगार साबित हो सकता है. हस्तरेखा विज्ञान (Hastrekha Vigyan) में आज बात करते हैं सूर्य रेखा (Surya Rekha) और गुरु पर्वत (Guru parvat) की. नौकरी और बिजनेस में सफलता के बारे में जानने के लिए यह दोनों बहुत अहम हैं.
हथेली पर यहां होती है सूर्य रेखा, गुरु पर्वत की स्थिति
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, सूर्य रेखा रिंग फिंगर के नीचे एक खड़ी लाइन होती है. वहीं तर्जनी उंगली यानी इंडेक्स फिंगर के नीचे वाला हथेली का हिस्सा गुरु पर्वत होता है. यह हिस्सा थोड़ा उठा हुआ होता है. यदि सूर्य रेखा स्पष्ट और लंबी हो तो यह अच्छे संकेत देती है. इसी तरह गुरु पर्वत पर शुभ निशानों का होना नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनता है.
यह भी पढ़ें: Monday Remedies: सोमवार को न करें ये काम, Lord Shiva करेंगे जिंदगी आसान
गुरु पर्वत पर ये निशान दिलाते हैं सफलता
यदि हाथ में गुरु पर्वत पर यानी तर्जनी के नीचे के हिस्से में एक या एक से ज्यादा रेखाएं हो तो व्यक्ति को उच्च पद (High Post) मिलता है. इसके अलावा कोई रेखा जीवन रेखा से चन्द्र पर्वत की ओर जाए तो भी व्यक्ति को उच्च पद मिलता है. वहीं गुरु पर्वत पर नक्षत्र, तारे या त्रिभुज का निशान हो तो उस व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है, उसे जिंदगी में खासी पद-प्रतिष्ठा मिलती है. इसी तरह हाथ में बड़ी सूर्य रेखा का होना भी व्यक्ति को बड़ा पद मिलने का संकेत है. यदि गुरु पर्वत पर त्रिभुज हो, सूर्य रेखा स्पष्ट हो और भाग्यरेखा की लंबाई ज्यादा हो तो ऐसे लोग कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लेते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
VIDEO