पौष पूर्णिमा पर कल स्नान और दान के लिए बन रहा अद्भुत संयोग, नोट कर लें सबसे शुभ मुहूर्त
![पौष पूर्णिमा पर कल स्नान और दान के लिए बन रहा अद्भुत संयोग, नोट कर लें सबसे शुभ मुहूर्त पौष पूर्णिमा पर कल स्नान और दान के लिए बन रहा अद्भुत संयोग, नोट कर लें सबसे शुभ मुहूर्त](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/12/3588541-paush-purnima-2025-1.jpg?itok=2fCfaecm)
Paush Purnima 2025 Mahayog: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पौष पूर्णिमा पर रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है.
Paush Purnima 2025 Mahayog: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को यानी कल है. पौराणिक परंपरा के अनुसार, इस दिन स्नान-दान करना बहुत शुभ है. पौष पूर्णिमा को सोमवती पूर्णिमा भी कहा जा रहा है. इसके अलावा इसी दिन से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है.ज्योतिर्विदों की मानें तो इस बार पौष पूर्णिमा बेहद खास है क्योंकि इस दिन रवि योग का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के लिए सबसे शुभ मुहूर्त क्या है.
पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का मुहूर्त
धर्म-शास्त्र के जानकारों के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना सबसे शुभ और पुण्यदायी है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. जबकि पूजन का अगला मुहूर्त सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. वहीं, शाम को पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.
पौष पूर्णिमा पूजन विधि
पौष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन इस देवी-देवता की पूजा जरूर करें. इसके लिए इस दिन सुबह स्नान साफ-सुथरे कपड़े पहने. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और उनके मंत्र का जाप करें. कोई मंत्र नहीं जप सकते तो गायत्री मंत्र जरूर बोलें. इतना करने के बाद ब्रह्मणों और जरूरतमंद लोगों को दान करें.
पौष पूर्णिमा पर करें ये काम
पौष पूर्णिमा के दिन किसी जरुरतमंद या गरीब को पीली वस्तुएं जैसे- चने की दाल, बेसन, पीले कपड़े, पीले रंग की मिठाई या गुड़ इत्यादि का दान करना करें. पौष पूर्णिमा पर इन चीजों का दान करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)