Astrology: बेवजह डर के साए में जीते हैं ये लोग, Zodiac Sign से जानें कौन सा व्‍यक्ति किस Tension में है?

जिस तरह खुशियां, प्‍यार, सेलिब्रेशन जिंदगी का अहम हिस्‍सा होते हैं, उसी तरह डर (Fear),चिंता (Tension) या बुरा वक्‍त (Bad Time) भी इंसान को कभी न कभी झेलना पड़ता है. हालांकि ये डर और चिंता के कारण हर व्‍यक्ति के लिए अलग-अलग होते हैं. कोई रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर डर में जीता है तो कोई करियर (Career) को लेकर, वहीं कई लोग तो बिना किसी कारण के भी हर समय चिंता में डूबे रहते हैं. चूंकि ज्‍योतिष (Astrology) व्‍यक्ति के अतीत-भविष्‍य के साथ-साथ उसकी मन की स्थिति के बारे में भी बताता है, तो आज जानते हैं कि अलग-अलग राशियों (Zodiac Sign) के लोगों में इन डर और चिंता के पीछे क्‍या वजहें होती हैं.

1/12

मेष

इस राशि के जातक वर्तमान में कम और भविष्‍य की चिंता में ज्‍यादा खोए रहते हैं. खासकरके ये लोग अपने करियर को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं, इस कारण यह अपने काम के दौरान भी आपको बहुत गंभीर नजर आएंगे. 

2/12

वृषभ

इस राशि के जातकों को चिंता करने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती है क्‍योंकि यह किसी छोटी सी बात पर भी चिंतित हो सकते हैं. जैसे- अनजान व्‍यक्ति से हुई इत्‍तेफाकन मुलाकात भी इन्‍हें चिंता में डाल सकती है कि वे शायद ही उससे दोबारा मिल पाएंगे. इस राशि के लोग बदलावों को पसंद नहीं करते हैं.

3/12

मिथुन

इस राशि के लोगों के दिलो-दिमाग में अपने अच्‍छे भविष्‍य की चिंता बनी रहती है. बात यदि पैसों से जुड़ी हो तब तो वह भविष्‍य के लिए बचत करने को लेकर एकदम टेंशन ही में आ जाते हैं. 

4/12

कर्क

इस राशि के जातक अपने बारे में नहीं बल्कि अपने परिवार-दोस्‍तों को लेकर ज्‍यादा चिंता करते हैं. वह पूरे समय उनकी खुशी के बारे में सोचते रहते हैं. 

5/12

सिंह

इस राशि के जातक ऊपर से बहुत रौबीले दिखते हैं लेकिन अंदर से यह भविष्य में असफलता मिलने के डर से डरे होते हैं. कई बार तो यह स्थिति उन्‍हें निराशा में डाल देती है. 

6/12

कन्या

इस राशि के लोग कई बार करियर को लेकर बेवजह के डर में जीते हैं. इन्‍हें हमेशा लगता है कि ये कितनी भी मेहनत कर लें, उनका बॉस खुश नहीं होगा. इस कारण इन्‍हें अक्‍सर जॉब जाने का डर सताता रहता है.

7/12

तुला

इस राशि के लोग अपने पार्टनर को लेकर डर के साए में जीते हैं. ये पार्टनर को लेकर ढेर सारे सपने सजाते हैं और फिर इस चिंता में रहते हैं कि उन्‍हें ऐसा ड्रीम पार्टनर मिल भी पाएगा या नहीं. 

8/12

वृश्चिक

इस राशि के लोग रिश्‍तों को लेकर चिंतित रहते हैं. खासकरके उन्‍हें अपने पार्टनर को लेकर डर रहता है कि वह उन्‍हें धोखा दे देगा या छोड़ देगा. 

 

9/12

धनु

धनु राशि वाले लोग अपनी पर्सनालिटी और बॉडी इमेज को लेकर खासे चिंतित रहते हैं. वे हमेशा खुद को अच्‍छे से प्रजेंट करने और दूसरों की तारीफ पाने की कोशिश में लगे रहते हैं. उन्‍हें डर होता है कि कहीं उनका इंप्रेशन कम न हो जाए. 

10/12

मकर

इस राशि के जातक खुद में उन गुणों के होने का दिखावा करते हैं, जो कई बार उनमें नहीं होते हैं, जैसे-साहस. बाद में वे इस डर के साए में जीते हैं कि कहीं लोगों को उनकी असलियत पता न चल जाए. 

11/12

कुंभ

इस राशि के जातक अनिर्णय की स्थिति में रहते हैं. यदि ये निर्णय कर भी लें तो इस सोच में गुम रहते हैं कि कहीं उन्‍होंने गलत निर्णय तो नहीं कर लिया है.

12/12

मीन

इस राशि के लोग हमेशा यही सोचते रहते हैं कि दूसरे लोग इनके बारे में क्‍या राय रखते हैं. ऐसा अक्‍सर कांफीडेंस की कमी के कारण होता है, लिहाजा जब दूसरे इनके काम को सही ठहराएं, तभी ये उसे सही मानते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link