Astrology: दूसरों का Idea चुराने में अव्‍वल होते हैं इन Zodiac Signs वाले लोग, क्‍या आपके आसपास भी हैं?

हर व्‍यक्ति अपने आप में खास होता है. उसके कुछ गुण उसे दूसरों से अलग बनाते हैं. ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लोग बहुत बुद्धिमान और लीक से हटकर सोचने वाले होते हैं. इनके आइडिया (Idea) ऐसे होते हैं, जो बड़ी सफलता का कारण बनते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना दिमाग लगाने, मेहनत करने की बजाय दूसरों की नकल (Copy) उतारने में अव्‍वल होते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 03 Aug 2021-8:22 am,
1/5

तुला

इस राशि के जातकों को लगता है कि उनमें रचनात्‍मक आइडिया सोचने की पर्याप्‍त क्षमता नहीं है इसीलिए वे दूसरों को कॉपी करना ही बेहतर समझते हैं. वे अनजाने में ही ऐसा करते रहते हैं और कभी खुद नए आइडिया सोचने की कोशिश नहीं करते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

2/5

सिंह

इस राशि के जातक खुद को एकदम सही, ईमानदार पेश कर सकते हैं. जबकि ज्‍योतिष के अनुसार ये लोग दिखावा करने में बहुत आगे होते हैं. ये लोग बुद्धिमान लोगों के विचारों को इस तरह पेश करते हैं, मानो यह उनके ही हों. 

3/5

कर्क

ये राशि वाले लोग भी दूसरों के विचारों, आइडिया को अपना बताकर पेश करने में अव्‍वल होते हैं. ये लोग मासूम दिखते हैं और लोग इनकी बात आसानी से मान जाते हैं. 

4/5

मिथुन

इस राशि वाले लोग आमतौर पर फैशन से लेकर सोच-विचार तक के मामले में दूसरों को कॉपी करने में गुरेज नहीं करते हैं. साथ ही सर्वज्ञानी होने का दावा भी करते हैं, यानी कि वे हर विषय के बारे में सबकुछ जानते हैं. 

5/5

आइडिया चुराकर क्रेडिट लेने में माहिर

इन राशि वालों की एक खासियत यह भी होती है कि ये दूसरों का आइडिया चुराने में तो माहिर होते ही हैं, साथ ही वे उस आइडिया का क्रेडिट लेने में भी पीछे नहीं हटते हैं. यानी कि आइडिया किसी दूसरे का और तारीफ इन्‍हें मिलती है. कमाल की बात ये है कि इनकी यह चालाकी आसानी से पकड़ में भी नहीं आती. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link