दोस्‍ती ही नहीं दुश्मनी भी दिल से निभाते हैं इस राशि के लोग! आपके सर्कल में भी हैं?

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक कुंडली के ग्रहों के साथ-साथ व्‍यक्ति की राशि का असर भी उसकी पर्सनालिटी और भविष्‍य पर पड़ता है. इसलिए एक ही राशि के लोगों में कई समानताएं देखने को मिलती हैं. ज्योतिष में 5 ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिनके जातक दिल से दोस्‍ती निभाते हैं लेकिन जब दुश्‍मनी पर उतरते हैं तो सारी हदें तोड़ जाते हैं. ये अपने दुश्‍मन को माफ नहीं करते बल्कि हमेशा याद रखते हैं और मौका मिलते ही बदला जरूर लेते हैं.

1/5

मेष (Aries)

मेष राशि के जातक थोड़े घमंडी होते हैं और खुद को दूसरों से ऊंचा समझते हैं. इस कारण उनके दोस्‍त भी कम होते हैं. उस पर भी यदि इन्‍हें कोई बात बुरी लग जाए तो उसे दुश्‍मन समझने में देर नहीं करते. इस राशि के स्‍वामी मंगल हैं इसलिए इनमें गुस्‍से की भी अधिकता होती है और आसानी से लोगों को माफ नहीं कर पाते हैं.

2/5

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के जातक बहुत अच्‍छे दोस्‍त साबित होते हैं. ये बहुत खुशमिजाज और ईमानदार होते हैं. लेकिन इन्‍हें जरा भी परेशान किया जाए तो बदला लेने में देर नहीं लगाते. फिर इनके गुस्‍से से बचना मुश्किल हो जाता है.

3/5

सिंह (Leo)

सिंह राशि के जातक वैसे तो किसी को एकदम से दुश्‍मन नहीं बनाते हैं लेकिन कोई इनके इमोशन्स के साथ खेले तो उसे छोड़ते नहीं हैं. जिस आदमी को अपना दुश्‍मन मान लें तो उससे आखिरी सांस तक दुश्‍मनी निभाते हैं. ये लोग गुस्‍से में कुछ भी कर बैठते हैं.

4/5

वृश्चिक (Scorpio)

इस राशि के जातक मतलबी होते हैं. हर किसी से अपना काम निकालना इनकी पहली प्राथमिकता होती है. जब वे ऐसा न कर पाएं या कोई इनके काम में गलती निकाले तो वे बदला लेने पर उतर आते हैं. इस राशि के जातकों से सीमित व्‍यवहार रखना ही बेहतर होता है. 

5/5

धनु (Sagittarius)

धनु राशि के जातक वैसे तो केवल अपने करियर और काम से काम रखने वाले होते हैं. लेकिन किसी से नाराज हो जाएं तो नाराजगी को दबाकर नहीं रखते. वे जल्‍द से जल्‍द बदला लेते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link