Astrology: मासूम चेहरा लेकिन दिमाग से तेज, हर निर्णय चतुराई से लेते हैं इन 4 Zodiac Signs के लोग

व्‍यक्ति अपने आचार-व्‍यवहार से कुछ भी जाहिर करे लेकिन ज्‍योतिष (Astrology) से उसके मूल स्‍वभाव का पता चल जाता है. ज्‍योतिष में हर राशि के जातकों की विशेषाएं बताई गईं हैं, जो अमूमन संबंधित राशियों के लोगों में पाई जाती हैं. आज हम उन राशियों (Zodiac Signs) के बारे में जानते हैं, जिनके जातक चेहरे से बहुत मासूम (Innocent) होते हैं लेकिन दिमाग से चतुर (Sharp) होते हैं. लिहाजा इन लोगों के मन में क्‍या चल रहा है. यह समझ पाना मुश्किल होता है.

1/5

परफेक्‍शन में अव्‍वल

ऐसे जातक परफेक्‍शन के मामले में अव्‍वल होते हैं. साथ ही मुसीबत के वक्‍त भी बिना घबराए सोच-समझकर चतुराई से निर्णय लेते हैं. लिहाजा इन्‍हें मात दे पाना बहुत मुश्किल होता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 4 राशियों के लोगों में यह खासियतें होती हैं. 

2/5

मिथुन

इस राशि के लोग दिखने में बहुत सीधे होते हैं, लेकिन कब क्‍या कर जाएं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ये लोग अपनी हर बात छिपाकर रखना पसंद करते हैं और अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों का सामना भी अपने ही दम पर करते हैं.  

3/5

कर्क

इस राशि के लोग हर बात को बहुत सहजता से या आसानी से लेते हुए नजर आते हैं लेकिन इनके अंदर काफी कुछ चल रहा होता है. ये लोग खुद मुश्किल में फंस जाएं तो भी समझदारी से निर्णय लेते हुए उससे आसानी से बाहर आ जाते हैं. 

4/5

वृश्चिक

इस राशि के लोग अपने सीक्रेट शेयर करना पसंद नहीं करते, चाहे सामने वाला व्‍यक्ति कितना ही करीबी न हो. शक्‍ल से मासूम और दिमाग से बेहद चतुर ये लोग अपना हर काम आसानी से बना लेते हैं.  

5/5

मीन

इस राशि के लोग दिखते सीधे हैं लेकिन इनका गलत फायदा उठाने की कोशिश करना भारी पड़ सकता है. धोखेबाज लोगों को यह करारा जवाब देते हैं. फैसले करने के मामले में यह बहुत समझदार होते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link