धनवान बनना चाहते हैं तो जरूर जान लें चाणक्य नीति की ये 5 बातें, हमेशा रहेंगे सुखी

Chanakya Niti: धनवान (Rich) होना जिंदगी की कई समस्‍याओं (Life Problems) का समाधान होता है. यदि पैसा न हो तो व्‍यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद नहीं ले पाता है, ना ही अपने परिवार के लिए अच्‍छी शिक्षा-सेहत आदि का इंतजाम कर पाता है. लेकिन कभी-कभी पैसों (Money) को न संभाल पाना भी एक बड़ी समस्‍या बन जाता है और व्‍यक्ति कई तरह की मुसीबतों में घिर जाता है. यदि आप अमीर रहने के साथ-साथ सुखी जीवन (Happy Life) भी जीना चाहते हैं, तो आचार्य चाणक्‍य (Acharya Chanakya) की ये बातें अपनी जिंदगी में उतार लें.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 29 Oct 2021-8:41 am,
1/5

कुछ पैसा बचाकर रखें

कितने भी अमीर हो जाएं लेकिन बुरे समय के लिए पैसा बचाकर जरूर रखें क्‍योंकि बुरा वक्‍त और बीमारी कभी भी दस्‍तक दे सकते हैं.

2/5

हमेशा उचित जगह पर रहें

हमेशा ऐसे देश, शहर या इलाके में रहें जहां इज्जतदार और अच्‍छे लोग रहते हैं. यदि आपके आसपास शुभ चिंतक और अच्‍छे लोग न हों तो वहां आप कभी भी मुसीबत में फंस सकते हैं. इसके अलावा जिन जगहों पर आपकी तरक्‍की न हो, शिक्षा-चिकित्‍सा का इंतजाम न हो, वहां भी नहीं रहना चाहिए. 

3/5

धन का मोह न करें

पैसे को लेकर इतने लालची न बने कि उसे पाने के लिए अपने धर्म, सिद्धांत, परिवार की खुशियों से समझौता करना पड़े या गलत लोगों के साथ रहना पड़े. 

4/5

सोच-समझकर दान करें

धर्म-पुराणों में कहा गया है कि किसी भी चीज की अति नुकसानदेह होती है. दान के मामले में भी ऐसा ही है. लिहाजा दान जरूर करें लेकिन अपनी सीमा में रहकर करें. वहीं दान न करना भी बहुत गलत है. अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए अपनी आय का एक हिस्‍सा गरीबों-जरूरतमंदों की मदद में जरूर लगाएं. 

5/5

हमेशा लक्ष्य तय करें

लक्ष्‍यहीन व्यक्ति कभी भी जिंदगी में सफल नहीं होता है. यदि आप धनवान बनना चाहते हैं तो लक्ष्‍य तय करें और उसके मुताबिक कर्म करें. (सभी फोटो: सांकेतिक)  

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link