Ganesh Mantra: गणपति को प्रसन्‍न करने के लिए जपें ये चमत्‍कारिक मंत्र, मिलेगी बेशुमार सुख-समृद्धि!

Ganesh Ji ke Mantra in Hindi: गणेश चतुर्थी, बुधवार को गणेश स्‍थापना हुए एक हफ्ता हो चुका है. 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा. इस साल गणपति को समर्पित बुधवार के दिन से ही गणेशोत्‍सव पर्व शुरू हुआ है. कल बुधवार है और गणेश पर्व के 3 दिन बाकी हैं. यदि इस दौरान कुछ खास गणेश मंत्रों का जाप किया जाए तो विध्‍नहर्ता गणेश सारे संकट दूर करके जीवन को सुख-समृद्धि से भर देंगे. आइए जानते हैं गणपति के चमत्‍कारिक मंत्र.

श्रद्धा जैन Tue, 06 Sep 2022-11:30 am,
1/5

गणेश जी के इन प्रभावी मंत्रों का जाप करने और मोदक-दूर्बा का भोग लगाने से वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. गणेश जी की कृपा हो जाए तो जीवन में कोई समस्‍या नहीं रहती और खूब सुख-समृद्धि मिलती है.

2/5

गणेश जी का मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' बहुत चमत्‍कारिक मंत्र है. यदि जीवन समस्‍याओं से घिर गया हो तो इस मंत्र का कम से कम हर बुधवार को जाप करें. इससे जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होंगी और जल्‍द ही इसका असर दिखता है.  

3/5

गणपित का 'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।। धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।' मंत्र भी बेहद प्रभावी मंत्र है. यह कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करके जीवन के हर क्षेत्र में शुभ फल देता है. इसका हर बुधवार को कम से कम 21 बार जाप करें. बेहतर होगा कि गणेश मंदिर में बैठकर जाप करें. 

4/5

'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.' मंत्र को बेहद ही प्रभावी मंत्र माना गया है. हर शुभ कार्य से पहले यह मंत्र पढ़ा जाता है. इस मंत्र का जाप करने से गणपति बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. 

5/5

यदि आपके कामों में बार-बार रुकावट आती हो तो 'त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय. नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्.' मंत्र का जाप करें. इससे बिगड़े काम भी बनने लगती है. इस मंत्र का हर बुधवार कम से कम 21 बार जाप करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link