चीनी के टोटके से तुरंत मिलेगी पितृ दोष और शनि से मुक्ति, बनेंगे बिगड़े काम भी
रसोई में अक्सर चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. यह ना केवल चाय में मिठास बढ़ाने का काम करता है, बल्कि जीवन की कई मुश्किलों को भी दूर करने में कारगर होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीनी का ग्रहों से कनेक्शन है. इसके अलावा कुछ खास अवसर पर शुभता के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं. जानते हैं चीनी के 5 टोटकों के बारे में जो जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं.
चीनी के टोटके- 1
सूर्य ग्रह के कमजोर होने से नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुंडली के सूर्य को मजबूत बनने के लिए एक तांबे के बर्तन में चीनी और पानी का घोल बनाकर इसे पीने से सूर्य मजबूत होता है.
चीनी के टोटके
अगर किसी जरूरी काम के लिए घर से दूर जा रहे हैं और चाहते हैं कि काम में सफलता मिल जाए. ऐसे में एक दिन पहले रात में तांबे के बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर रख दें. काम के लिए निकलने से पहले इसका सेवन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है.
चीनी के टोटके
शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी चीनी का टोटका असरकारक है. इसके लिए चीनी को पीसकर उसमें नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े कों को मिला लें. इसके बाद इसे चीटियों को खिलाएं. ऐसा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
चीनी के टोटके
पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए भी चीनी का टोटका असरकारक है. इसके लिए आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाएं. चीनी के इस टोटके से पितृदोष से शांति मिलती है.
चीनी के टोटके
राहु दोष को दूर करने के लिए ही चीनी का टोटका खास है. इसके लिए लाल कपड़े में चीनी बांधकर रात को सोते समय अपने तकिए के नीच रख लें. ऐसा लगातार कई दिनों तक करना होगा.