Daily Horoscope 6 January 2021: स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर पैसों के मामले में कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए इस राशिफल में

Daily Horoscope 6 January 2021: नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का स्थिति बदलना हमारे जीवन को प्रभावित करता है. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, नक्षत्र और ग्रह आपकी कुंडली के कौन से घर में गोचर कर रहे हैं, इससे आपके जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं. ग्रहों (Planets) की बदलती स्थिति की वजह से ही हर दिन पहले से अलग होता है. हम कभी सफलता प्राप्त करते हैं तो कभी निराशा मिलती है. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, आपका दिन कैसा होगा ये जानिए हमारे राशिफल (Daily Horoscope 6 January 2021) में...

1/12

मेष राशि

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है.  इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि, आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे.  आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे. 

भाग्यांक: 4 

2/12

वृष राशि

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है.  याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है. आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरूरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे.  कोई आपको दिल से सराहेगा.  रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा. 

भाग्यांक: 3 

3/12

मिथुन राशि

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. लंबे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें.  दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा.  दूसरों को ख़ुशियां  देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा.  आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते.  रोज़मर्रा की शादीशुदा जिंदगी  में आज का दिन लजीज मिठाई जैसा है. 

भाग्यांक: 1 

4/12

कर्क राशि

जिंदगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें.  चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है.  प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियां अच्छा मौक़ा साबित होंगी. रोमांटिक मुलाकात आपकी खुशी में तड़के का काम करेगी. अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है. अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊंचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें. इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं. इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी.  आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है. आप शादीशुदा जिंदगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. 

भाग्यांक: 5 

5/12

सिंह राशि

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है. घरेलू जिंदगी सुकून भरी और खुशनुमा रहेगी. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है.  खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा.  आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक कर सकता है. लेकिन दिन के अंत तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा. 

भाग्यांक: 3 

6/12

कन्या राशि

बहुत ज्‍यादा  खाने से बचें और अपने वजन पर नजर रखें. लंबे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे.  आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहां आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौका मिले. एक लंबा  दौर जो काफी समय से आपको दबोचे हुए था, खत्म हो चुका है क्योंकि, जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं.  आपको महसूस होगा कि शादी के वक्‍त किए गए सारे वादे सच्चे हैं.  आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. 

भाग्यांक: 2 

7/12

तुला राशि

सेहत अच्छी रहेगी.  आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी जिंदगी में जल्दी ही खिल सकता है.  आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं.  दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे.  दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं.  वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. 

भाग्यांक: 4 

8/12

वृश्चिक राशि

रक्तचाप के मरीजों को खास ख्‍याल रखने और दवा-दारू करने की जरूरत है. साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए. ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा.  अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें.  शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाकात और साथ में कहीं लजीज खाना खाने के लिहाज से बढ़िया दिन है. अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएं और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नई और बेहतर छवि होगी.  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे. खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुंदर लगेगा. 

भाग्यांक: 6 

9/12

धनु राशि

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शांति प्रदान करेगा.  जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है.  आपको अपने प्रिय को खुद के हालात समझाने में दिक्‍कत महसूस होगी. कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है. इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है. आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. 

भाग्यांक: 3 

10/12

मकर राशि

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फायदेमंद  साबित होंगे. धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे.  प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियां अच्छा मौका साबित होंगी. आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ेगा.  साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा.  आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं. आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है.  अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्ती भरी योजना बनाएं. 

भाग्यांक: 3 

11/12

कुंभ राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है. आपकी खुशमिजाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी,  लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी.  जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफा मिल सकता है. सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इजाफा करेगा. वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है.  यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे. आपको महसूस होगा कि शादी के वक्‍त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. 

भाग्यांक: 9 

12/12

मीन राशि

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी. दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है.  परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है. पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए. प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है.  यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है.  आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं.  वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे.  ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा.  आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है.  जहां तक संभव  हो बात को बढ़ने न दें. 

भाग्यांक: 7

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link