Diwali 2021: मां लक्ष्‍मी के आगमन का संकेत हैं ये 5 चीजें, दिवाली के 5 दिन में मिलें तो बरसता है पैसा

दिवाली का महापर्व (Diwali Mahaparv) शुरू होने जा रहा है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस (Dhanteras 2021) मनाई जाएगी. इसके बाद नरक चौदस, लक्ष्‍मी पूजा (दिवाली), गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनेंगे. ये पांचों दिन मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की कृपा पाने के लिए बहुत अहम होते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 31 Oct 2021-12:34 pm,
1/5

झाड़ू लगाते देखना

इन 5 दिनों के दौरान आप घर से बाहर निकलें और आपको कोई झाड़ू लगाते हुए दिखे तो समझ लें कि आप पर पैसा बरसने वाला है. 

2/5

उल्लू दिखना

उल्‍लू मां लक्ष्‍मी का वाहन है. यदि किसी भी शुक्रवार के दिन उल्‍लू दिखे तो यह बहुत शुभ होता है. वहीं दिवाली के 5 दिन के दौरान उल्‍लू दिखना तो लॉटरी लगने जैसा है. इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की कृपा से आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है. 

3/5

चिड़िया का घोंसला

दिवाली के 5 दिन के दौरान यदि आपके घर में चिड़िया अपना घोंसला बना ले तो स‍मझिए कि आप मालामाल होने जा रहे हैं. यह मां लक्ष्‍मी के आप पर प्रसन्‍न होने का बेहद शुभ संकेत हैं.

4/5

घर में अचानक पैसे या चावल रखे मिल जाएं

5 दिन में घर में कहीं पर अचानक पैसे या चावल रखे मिलना भी बहुत शुभ होता है. 

5/5

काली चींटियों का झुंड

2 नवंबर से 6 नवंबर 2021 के दौरान यदि आपको अपने घर में कहीं पर काली चींटिया दिखाई दें तो यह आपके घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का साफ संकेत है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link