Goddess Lakshmi Mantra: शुक्रवार के दिन राशि के अनुसार कर लें ये काम, जीवनभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
धन की देवी मां लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन समर्पित है. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को जीवन में धन-दौलत की प्राप्ति होती है. जिस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता, उस घर में दरिद्रता का वास होता है.
तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लिए
तुला- तुला राशि के जातक अगर महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो "ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं " मंत्र का जाप शुभ फलदायी है.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को ''ॐ ऐं क्लीं सौं:'' इस मंत्र का जाप करने से लाभ होता है.
धनु- "ॐ ह्रीं क्लीं सौं:" मंत्र का जाप धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी होता है.
मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए
मकर- मकर राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस मंत्र "ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:" का जाप करें.
कुंभ- इस राशि के जातक "ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं" इस मंत्र का जाप करें.
मीन- मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो "ॐ ह्रीं क्लीं सौं:" इस मंत्र का जाप करें.
कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातक
कर्क- महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस राशि के जातक "ॐ ऐं क्लीं श्रीं" मंत्र का जाप करें.
सिंह- सिंह राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा के लिए "ॐ ह्रीं श्रीं सौं:" मंत्र का जाप करें.
कन्या- इस राशि के जातकों के लिए मां लक्ष्मी के मंत्र "ॐ श्रीं ऐं सौं:" का जाप विशेष फलदायी है.
मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लिए
मेष राशि के जातक- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए "ॐ ऐं क्लीं सौं:" इस मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि के जातक- अगर इस राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए "ॐ ऐं क्लीं श्रीं" मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें.
मिथुन राशि के जातक- मिथुन राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए "ॐ क्लीं ऐं सौं:" मंत्र का जाप करना बहुत शुभफलदायी है.
राशि के अनुसार करें जाप
धार्मिक मान्यता है कि किसी भी देवी-देवता के मंत्र जाप से उनकी कृपा पाई जा सकती है. अगर आप राशि के अनुसार मंत्र जाप करते हैं,तो ये ज्यादा फलदायी होता है. ऐसा करने से व्यक्ति के पास रुपयों पैसों की तंगी नहीं रहती.