Janmashtami 2022: भगवद गीता के इन 10 उपदेशों में छिपा है सुखी जीवन का राज, आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

Bhagavad Gita Updesh: देश के ज्यादातर हिस्सों में जन्माष्टमी का त्योहार (Krishna Janmashtami 2022) आज (19 अगस्त) मनाया जा रहा है यानी आज रात 12 बजे कान्हा का जन्म होगा और देश विदेश में बसे भक्त जन्मोत्सव में शामिल होंगे. सनातन संस्कृति में कृष्ण का अद्वितीय स्थान है. वो सुर-असुर, देव-दानव सभी का उद्धार करने वाले हैं. कृष्ण वो सत्य हैं, जिनके स्मरण मात्र से सभी शोक दूर होते हैं. भगवान ने स्वयं वचन दिया है. वो अपने भक्तों को उद्धार करते रहेंगे. और जब हम भगवान कृष्ण के बारे में बात करते हैं, तो हम सबसे पहले `भगवद गीता` को याद करते हैं, जिसके मूल्यों और विश्वासों के लिए इसकी व्यापक मान्यता है. जन्माष्टमी के अवसर पर हम आपको भगवद गीता के कुछ ऐसे उपदेश बता रहे हैं, जो आपको जीवन के मूल्य को समझने और हर दिन प्रेरित करने में मदद करेंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 19 Aug 2022-7:52 am,
1/10

जो लोग केवल कर्म के फल की इच्छा से प्रेरित होते हैं वे दुखी होते हैं, क्योंकि वे जो करते हैं उसके परिणाम के बारे में लगातार चिंतित रहते हैं. भगवद गीता में कहा गया है कि मनुष्य को हमेशा अपना कर्म करना चाहिए.

2/10

निःस्वार्थ सेवा से आप सदैव फलदायी रहेंगे और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति पाएंगे. भगवद गीता में कहा गया है कि मनुष्ट को निःस्वार्थ रूप से सेवा करनी चाहिए. इससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

3/10

भगवद गीता में कहा गया है कि मनुष्य को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. इससे आप कभी निराश नहीं होंगे और परेशानी के समय शांत दिमाग से हर समस्याओं का हल निकाल सकेंगे.

4/10

भगवद गीता में बताया गया है कि काम, क्रोध और लोभ तीन प्रकार के नरक के द्वार हैं, जो मनुष्य इनको अपनाता है उसका नाश होता है. इसलिए मनुष्य को हमेशा काम, क्रोध और लोभ से दूर रहना चाहिए.

5/10

भगवद गीता के अनुसार, जिस मनुष्य की दिनचर्या और खानपान संतुलित है और जो अनुशासन में रहता है. ऐसे लोग दुखों और रोगों से दूर रहते हैं. इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए सिर्फ सात्विक चीजें खानी चाहिए.

6/10

भगवद गीता में कहा गया है कि अगर जिस मनुष्य के अंदर जिज्ञासा है, उसे ही ज्ञान की प्राप्ति होती है. किसी जानकार व्यक्ति से पूछेंगे नहीं, तब तक वे कुछ बताएंगे नहीं. शास्त्रों में लिखी बातें, गुरु की बातें और अपने अनुभव में तालमेल बनाएंगे तभी ज्ञान हासिल कर पाएंगे.

7/10

भगवद गीता के अनुसार, मनुष्य को हमेशा अपनी पसंद और स्वभाव को ध्यान में रखकर काम का चयन करना चाहिए. इसलिए आप हमेशा वहीं काम करें, जिसमें आपको खुशी मिलती है. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जो काम हाथ में लिया है, उसे पूरा जरूर करें और अपने कोई भी काम अधूरे ना छोड़ें.

8/10

भगवद गीता में कहा गया है कि चिंता करने से ही दुख का जन्म होता है. इसलिए मनुष्य को चिंता छोड़कर कर्म पर ध्यान देना चाहिए. जो मनुष्य इस चिंता को छोड़ देता है वह सभी जगह सुखी, शांत और अवगुणों से मुक्त हो जाता है.

9/10

भगवद गीता के अनुसार मनुष्य को हमेशा आत्म मंथन अवश्य करना चाहिए, ताकि वह सही और गलत की पहचान कर सही रास्ते का चुनाव कर सके. एक मनुष्य को खुद से बेहतर कोई नहीं जानता और खुद से बेहतर कोई ज्ञान नहीं दे सकता. इसलिए आपको समय-समय पर अपना आंकलन करना चाहिए.

10/10

भगवद् गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि मनुष्य अपनी संपूर्ण इंद्रियों को अपने वश में रखना चाहिए, क्योंकि जिस शख्स की इंद्रियां उसके वश में होती हैं, उसकी बुद्धि भी स्थिर होती है. यानी जिस इंसान ने इंद्रियों जीभ, त्वचा, आंख, नाक और कान पर काबू कर लिया, वह तमाम सांसारिक सुखों को भोग सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link