Janmashtmi 2022: 24 घंटे के अंदर कर लें मोरपंख के ये उपाय, झमाझम बरसेगा पैसा, बुरी नजर से होगा बचाव!

Morpankh Upay on Janmashtmi 2022: जन्‍माष्‍टमी का पर्व कुछ लोग आज यानी कि 18 अगस्‍त, गुरुवार को मना रहे हैं और अधिकांश लोग 19 अगस्‍त, शुक्रवार को मनाएंगे. जन्‍माष्‍टमी का पर्व सुख-समृद्धि, संतान, धन, सम्‍मान आदि पाने के लिहाज से बहुत अहम होता है. इस दिन लोग भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाते हैं. यदि इस दिन श्रीकृष्‍ण को प्रिय मोरपंख से जुड़े कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो जीवन के दुख दूर होते हैं और कई मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

1/5

कालसर्प दोष से राहत पाने का उपाय: शास्‍त्रों में ऐसा उल्‍लेख है कि भगवान श्रीकृष्‍ण को कालसर्प दोष था, मान्‍यता है कि इस दोष से राहत पाने में मोर का पंख बहुत कारगर है. यदि काल सर्प दोष परेशान कर रहा है तो जन्‍माष्‍टमी के दिन घर में मोर पंख लाएं और उसे पूजा स्‍थान पर रख लें. इससे राहत मिलेगी.

2/5

धन प्राप्ति के लिए मोर पंख का उपाय: जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं और ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं, वे जन्‍माष्‍टमी के दिन मोर पंख लाकर पैसे रखने की जगह पर रख लें. ऐसा करने से राहु और शनि की बुरी नजर से भी राहत मिलती है और घर में तेजी से पैसा बढ़ने लगता है. मोर पंख को घर की दक्षिण दिशा में रखना भी अच्‍छा माना गया है. 

3/5

वास्तु दोष दूर करने के लिए मोर पंख का उपाय: मोर के 8 पंखों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ऐसी जगह रखें जहां किसी बाहरी व्‍यक्ति की नजर न पड़े. इससे वास्‍तु दोष और नकारात्‍मक ऊर्जाएं दूर होंगी. 

4/5

एकाग्रता बढ़ाने के लिए: यदि बच्‍चों का पढ़ाई से मन भटकता हो, घर के लोगों को निर्णय लेने में दिक्‍कत आती हो, वे अपने पास मोर पंख रखें, लाभ मिलेगा. 

 

5/5

बुरी नजर से बचाव करने का मोर पंख का उपाय: घर के मुख्‍य द्वार पर मोर पंख लगा दें, हमेशा घर और घर के लोग बुरी नजर से बचे रहेंगे. यदि मोर पंख के साथ बांसुरी भी लगा दें तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि भी रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link