Life में उथल-पुथल मचा देती हैं Shani की Sade Sati और Dhaiya, जानें आपकी Zodiac Sign पर कब लगेंगी

शनि ग्रह को ज्‍योतिष में न्‍याय का देवता माना गया है. कहते हैं कि शनि व्‍यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं. यही वजह है कि जिस भी राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या लगती है, उस राशि के जातकों की जिंदगी में खासी उथल-पुथल होती है. साढ़ेसाती का समय साढ़े सात और ढैय्या का समय ढाई साल का रहता है. इस समय शनि मकर राशि में हैं. जानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या कैसे लगती हैं, साथ ही किस राशि पर यह कब से कब तक रहेंगी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 11 Jun 2021-10:40 am,
1/13

कब लगती है शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या?

जब शनि (Shani) राशि परिवर्तन करते हैं तब 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती (Sade Sati) और 2 राशियों पर शनि की ढैय्या लग जाती है. शनि जिस राशि में राशि परिवर्तन करते हैं उस पर और उससे आगे और पीछे की राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. अभी शनि के मकर में होने के कारण  कुंभ और धनु राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. इसी तरह शनि ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. परिवर्तन के समय शनि जिस राशि से चौथे या आठवें भाव में होते हैं, उस पर ढैय्या (Dhaiya) शुरू हो जाती है. अभी मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. 

2/13

मेष

साढे़साती - 29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक

ढैय्या- 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक और 12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक

3/13

वृषभ

साढे़साती - 3 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक

ढैय्या- 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक

4/13

मिथुन

साढ़ेसाती - 8 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक

ढैय्या-  24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक और 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक

5/13

कर्क

साढ़ेसाती - 31 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक

ढैय्या- 29 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2025 तक और 29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक

6/13

सिंह

साढ़ेसाती - 13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक

ढैय्या- 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक और 12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक

7/13

कन्या

साढ़ेसाती - 27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक

ढैय्या- 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक

8/13

तुला

साढ़ेसाती - 22 अक्टूबर 2038 से 8 दिसंबर 2046 तक

ढैय्या- 24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक और 8  अगस्त 2029 से 31 मई 2020 तक

9/13

वृश्चिक

साढे़साती - 28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049

ढैय्या- 29 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2025 तक और 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक

10/13

धनु

साढ़ेसाती - 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक

ढैय्या- 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक और 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक

11/13

मकर

साढ़ेसाती - 26 जनवरी 2017 से 29 मार्च 2025 तक

ढैय्या- 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक और 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक

12/13

कुंभ

साढ़ेसाती - 24 जनवरी 2020 से 3 जून 2027 तक

ढैय्या- 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2032 तक और 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक

13/13

मीन

साढ़ेसाती - 29 अप्रैल 2022 से 8 अगस्त 2029 तक 

ढैय्या - 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक और 29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link