देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखिए आज की सबसे खास तस्वीरें
देखिए मन मोहने वाली आज की सबसे खास तस्वीरें...
कोरोना की छाया में 2020 की जन्माष्टमी
कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच खास और अलग तरीके से इस साल जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है.
ऑनलाइन दर्शन दे रहे कान्हा
भक्तों की भीड़ मंदिर में जमा ना हो इसलिए मंदिर प्रशासन ने वर्चुअल दर्शन का प्रबंध किया है.
24x7 कर सकेंगे भगवान के दर्शन
मंदिर प्रशासन ने विभन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से 24x7 लाइव दर्शन आ प्रबंध किया है.
ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा करा सकेंगे अभिषेक
डिजिटल रूप से दर्शन के साथ-साथ भक्त इस बार भगवान के अभिषेक और आरती के लिए स्पेशल बुकिंग कर रहे हैं और उसका प्रसाद घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
भगवान के मंगलआरती के लिए भी है ऑनलाइन सुविधा
इस दौरान कुछ भक्तों के लिए विशेष रूप से आरती और जलाभिषेक हो रहा है.
गुलशन हुए दरबार, आज आएंगे सरकार
कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है. भगवान कृष्ण को श्रंगार मन मोहने वाला है.
कृष्ण जन्मभूमि की तस्वीर
देवकी पुत्र भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा की जेल में हुआ था. जिससे आज कृष्ण जन्म भूमि के नाम से जानते हैं.
अद्भुत श्रृंगार में सजे राधा कृष्ण
राधा कृष्ण को आज के दिन विशेष श्रंगार किया जाता है. जो अपने आप में ही भक्तगणों के मन मोह लेता है.