Mercury Transit: मई के पहले ही दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, जानें किन लोगों का बदल सकता है भाग्य

आज 1 मई 2021 दिन शनिवार को बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. बुध के इस राशि परिवर्तन का सभी ग्रहों पर कैसा असर होगा, जानें.

1/12

मेष राशि के लिए शुभ

बुध का राशि परिवर्तन मेष राशि के लिए शुभ रहेगा. वाणी में मधुरता आएगी, लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे, नौकरी कर रहे लोगों को फायदा होगा, आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, पारिवारिक जीवन में भी सुख रहेगा लेकिन कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

2/12

वृषभ राशि के लिए वरदान जैसा

चूंकि बुध आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहा है इसलिए वृषभ राशि के लोगों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. धन संबंधी लाभ मिलेंगे, रिश्तों में सकारात्मकता बढ़ेगी, विवाह के योग बन रहे हैं, नौकरी में प्रमोशन और मान सम्मान मिलेगा. लेकिन अपनी सेहत पर खास ध्यान दें. 

3/12

मिथुन राशि के लिए मिला जुला समय

मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन मिला जुला रहने वाला है. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, आपकी चिंता बढ़ सकती है. इस दौरान कोई नया काम शुरू ना करें. किसी भी तरह के निवेश से बचें. खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है, सेहत का ख्याल रखें. वाद-विवाद से दूर रहें और दान-पुण्य करें.

4/12

कर्क राशि वालों के लिए शुभ समय

यह राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा, बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में कई अच्छे अवसर मिलेंगे. लेकिन विवाहित जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 

5/12

सिंह राशि के लिए सफलता के योग

बुध का वृषभ राशि में प्रवेश सिंह राशि वालों के लिए शुभ कहा जा सकता है. कार्यों में सफलता मिलेगी, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन अच्छा बीतेगा. इस दौरान कोई संपत्ति खरीद सकते हैं. लेकिन सेहत के प्रति सावधान रहें और वाणी पर नियंत्रण रखें.

6/12

कन्या राशि के लिए भाग्य उदय का समय

कन्या राशि वालों को इस दौरान कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे. कोई नया मित्र बन सकता है. मीडिया, मनोरंजन और ग्लैमर के पेशे से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. आपका भाग्य उदय हो सकता है और आपके कार्यों की सराहना होगी.

7/12

तुला राशि वालों के लिए मिला जुला समय

बुध के राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों को मिला जुला परिणाम मिल सकता है. इस दौरान नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा. इस दौरान अचानक धन हानि या धन लाभ हो सकता है. बहस करने से बचें, सेहत का ख्याल रखें, किसी और भी अधिक भरोसा न करें.

8/12

वृश्चिक राशि के लिए भी ठीक-ठाक समय

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बुध का राशि परिवर्तन सामान्य रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा, बिजनेस के लिए समय अच्छा है. अविवाहितों को इस दौरान कोई खास मिल सकता है, विवाह के योग बन रहे हैं. मामलों को शांति से हल करने की कोशिश करें, जीवनसाथी से वाद-विवाद बढ़ सकता है. 

9/12

धनु राशि वाले रहें सावधान

कारोबारियों को अपनी योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए. नौकरी करने वाले लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है. सेहत के लिहाज से सावधान रहें. जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें. यह समय आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है.

 

10/12

मकर राशि वालों को होगा लाभ

बुध के राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों को लाभ मिलेगा. आपकी मेहनत और प्रयास की सराहना की जाएगी. इस दौरान व्यापारियों को लाभ मिलेगा. किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. इस दौरान आपका ट्रांसफर हो सकता है. 

11/12

कुंभ राशि वालों को तनाव हो सकता है

बुध के राशि परिवर्तन की वजह से कुंभ राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. विवाहित जातकों के लिए, यह गोचर फायदेमंद रहने वाला है. हेल्थ को लेकर सावधान रहें, वाद-विवाद से दूर रहें.

12/12

मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी

बुध के गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है. रिश्तों को लेकर इस दौरान सावधान रहें. सेहत के लिहाज से यह गोचर आपके लिए अच्छा साबित होगा. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link