Money Tips: घर में रख लें बस ये एक चीज, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी पैसों की समस्या
भले ही आज की लाइफस्टाइल (Lifestyle) में पुराने जमाने की कुछ चीजें मैच नहीं होती हैं या उनकी जगह दूसरी चीजों ने ले ली है लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में उन चीजों का बहुत महत्व है. इन चीजों को वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ बताया गया है. इन्हीं अहम चीजों में से एक है मिट्टी का घड़ा (Mitti ka Ghada), जिसका घर में होना बहुत शुभ (Auspicious) होता है. मिट्टी के घड़े के कई लाभ हैं, जिसमें से एक सबसे बड़ा लाभ है पैसों की तंगी (Money Crisis) खत्म होना.
घर में हमेशा रखें मिट्टी का घड़ा
कई घरों में पानी भरने के लिए आज भी मिट्टी के घड़े या सुराही का उपयोग होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पानी से भरा मिट्टी का घड़ा घर में होना बहुत शुभ होता है. इससे घर में हमेशा धन-धान्य भरा होता है.
उत्तर दिशा में रखें घड़ा
मिट्टी के घड़े को उत्तर दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह दिशा जल देवता की दिशा होती है.
दूर होगा तनाव
ऐसे लोग जो तनाव के शिकार हों उन्हें मिट्टी के घड़े से पौधों में पानी देना चाहिए. इससे कुछ ही दिनों में तनाव दूर होगा और मानसिक शांति महसूस होगी.
घड़े के सामने लगाएं दीया
पानी से भरे मिट्टी के दिए को कलश की तरह शुभ माना गया है. इसके सामने दीपक लगाने से सारे आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
सजावटी मटकियां
घर में मिट्टी की छोटी-छोटी सजावटी मटकियां भी रख सकते हैं. ये न केवल आपके अपनी संस्कृति और मिट्टी से जुड़ाव को दर्शाती हैं, बल्कि रिश्तों को भी बेहतर करती हैं. (सभी फोटो: सांकेतिक)
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)