Number Facts: क्या घड़ी में अक्सर दिखाई देता है 11:11? जानिए इसका महत्व और जिंदगी पर होने वाला असर

हमारी जिंदगी में अंकशास्त्र का काफी महत्व है. जिंदगी में घटने वाली घटनाओं को समझने के लिए अंकगणित समझना भी जरूरी है. अगर आपको कोई खास अंक बार-बार नजर आ रहा हो तो समझ जाइए कि आपकी जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है.

दीपाली पोरवाल Jan 15, 2021, 17:58 PM IST
1/7

11 अंक का महत्व

अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार, 11 अंक धैर्य, ईमानदारी, संवेदनशीलता और आध्यात्मिक समझ का प्रतीक है. 11 की संख्या (11 Number Significance) दो बार देखना निश्चय ही कोई महत्व रखता है. अभी तक इसका पुख्ता जवाब नहीं खोजा जा सका है लेकिन इससे जुड़ी मान्यताओं को नकारा भी नहीं जा सकता है. यह समय नई शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

2/7

जब घड़ी में बजे 11:11

घड़ी में समय देखने की आदत तो हम सभी की होती है. समय देखने के लिए नजर कभी कलाई पर बंधी घड़ी पर जाती है, कभी दीवार पर लगी घड़ी पर, कभी मोबाइल पर तो कभी लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन पर. हालांकि क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी काम में व्यस्त हों और अचानक से बिना किसी सोच-विचार के आपकी नजर घड़ी पर जाए और उसमें समय 11:11 अंकित हो? आप सोच रहे होंगे कि समय ही तो है, इसमें ऐसा क्या खास है. दरअसल, जब नजर बार-बार 11:11 पर जा रही हो तो ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दृष्टि से उसका काफी महत्व होता है. अंग्रेजी में 11:11 को एंजेल नंबर्स (Angel Numbers) कहा जाता है.

3/7

इत्तेफाक नहीं है 11:11 दिखना

अगर आपको लगातार कई दिनों तक घड़ी में 11:11 दिखाई दे रहा है तो इसे महज इत्तेफाक मत मानिए. अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार ,11:11 एकमात्र ऐसा समय है, जब घड़ी के सभी अंक समान होते हैं. यह पल ज्योतिष (Astrology) के लिहाज से बहुत खास होता है. बहुत से लोग इस बात को स्वीकारेंगे कि जब उनकी नजर बार-बार 11:11 पर पड़ती है तो उनके अंदर एक खास किस्म का रोमांच पैदा होता है. माना जाता है कि अगर खास अंकों का मेल आपको अलग-अलग रूपों में बार-बार नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि ब्रह्मांड की कोई शक्ति आपको किसी तरह का इशारा कर रही है.

4/7

11:11 से जुड़ी मान्यताएं

11:11 को देखने से संबंधित कई मान्यताएं और थ्योरी हमारे आस-पास मौजूद हैं. उन पर यकीन करना पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है. कुछ लोग मानते हैं कि जब भी आपको यह अंक दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आपके जीवन की कोई नई दिशा खुलने वाली है. ऐसे में आपको ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे आपका मार्गदर्शन करें. इस समय की गई प्रार्थना को ईश्वर कभी नहीं ठुकराते हैं.

5/7

पूरी होगी कोई इच्छा

इनमें सबसे कॉमन मान्यता के अनुसार, जिस भी समय आपको यह नंबर दिखता है, उसी समय आपको अपनी कोई इच्छा मांगनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि 11:11 बजे आंख बंद कर मांगी गई कोई भी इच्छा अवश्य ही पूरी होती है. खैर, इच्छा का पूरा होना आपके विश्वास पर भी निर्भर करता है.

6/7

आस-पास रखें नजर

11:11 की एक मान्यता यह भी है कि जब भी कभी आपको यह अंक नजर आए तो उस क्षण आपके आस-पास कोई बड़ी घटना घट रही होगी. यह भी हो सकता है कि उस समय कुछ ऐसा हो रहा है, जो आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हो सकता है कि उसी समय आपके लिए कोई बड़ा निर्णय लिया जा रहा हो.

7/7

ठहर कर समझें वह क्षण

अगर आपकी नजर बार-बार 11:11 पर खुद-ब-खुद टिक रही है तो आपको कुछ क्षणों का वक्त निकालकर ठहर जाना चाहिए. उस समय आप जो भी काम कर रहे हैं, उसको रोक कर अपने आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में सोचें. आंखें बंद कर मन को रिलैक्स करें. अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं तो यह पल आपके काम आ सकता है.  साथ ही अपने भीतर झांकें और ब्रह्मांड की अदृश्य शक्ति को समझने की कोशिश करें. हो सकता है कि आपको वे संकेत समझ आ जाएं, जिनसे आपकी दुनिया बदल सकती हो.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link