राहु गोचर: आज से बदल जाएगी 5 राशियों की तकदीर, रंगों के साथ होगी पैसों की बरसात!

नई दिल्‍ली: छाया ग्रह राहु ने आज यानी कि 17 मार्च को राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश कर लिया है. राहु ने 18 महीने बाद गोचर किया है. शनि के बाद राहु ही सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं जो हमेशा उल्‍टी चाल चलते हैं. राहु, वृषभ से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार राहु होलिका दहन के दिन राशि बदल रहे हैं. जानते हैं राहु का गोचर किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है.

श्रद्धा जैन Thu, 17 Mar 2022-10:27 am,
1/5

मिथुन (Gemini)

राहु का गोचर मिथुन राशि के जातकों की आय बढ़ाएगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. धन लाभ होगा. प्रमोशन मिल सकता है. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उन्‍हें अच्‍छा लाभ मिलेगा. 

2/5

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को राहु का राशि परिवर्तन किस्‍मत का भरपूर साथ दिलाएगा. वे जो काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. करियर-व्‍यापार के लिए अच्‍छा समय रहेगा. धन लाभ होगा. विदेश यात्रा होने के योग हैं. 

3/5

वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों को राहु का मेष राशि में प्रवेश जमकर लाभ कराएगा. उन्‍हें प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. कॉम्‍पटीटिव एग्‍जाम की तैयारी करने वालों को अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. खूब पैसा कमाएंगे और अच्‍छी बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. नया व्‍यापार शुरू कर सकते हैं. 

4/5

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर बहुत शुभ साबित होगा. नौकरी में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. पदोन्‍नति या बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अचानक धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलने के पूरे योग हैं. 

 

5/5

मीन (Pisces)

मीन राशि के जातकों को राहु का गोचर तगड़ा धन लाभ करा सकता है. उनकी आय भी बढ़ सकती है और अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है. केवल वाणी की दम पर बड़े काम भी निकलवा सकते हैं. आपके कामों की सराहना होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link