ऐसा बाथरूम आपको बना सकता है कंगाल, जरूर बरतें ये सावधानियां
आम इंसान अपनी जिंदगी की पूरी कमाई एक अच्छा घर बनाने में लगा देता है. घर बनाने में वास्तु का पूरा ख्याल रखा जाता है. लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां भी जीवन में परेशानी का कारण बनता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम की सफाई बहुत जरूरी है. अन्यथा इसका नकारात्मक असर इंसान को कंगाल भी बना सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि घर के बाथरूम को किस प्रकार रखना चाहिए.
बाथरूम की साफ-सफाई
आमतौर पर बाथरूम की साफ-सफाई को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन गंदे बाथरूम वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. जिस कारण घर में बराबर आर्थिक बनी रहती है.
गंदा बाथरूम
बाथरूम को गंदा छोड़ना अपशकुन है. वास्तु के मुताबिक इससे जीवन में दुर्भाग्य बढ़ने लगता है. साथ ही राहु और केतु का बुरा प्रकोप झेलना पड़ता है. ऐसे में बाथरूम को कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए.
बाथरूम का पानी
पानी का कनेक्शन चंद्र ग्रह से होता है. पानी की बर्बादी से चंद्र दोष लगता है. जिससे मन अशांत और परेशान रहता है. इसलिए बाथरूम में भूलकर भी पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए.
बाथरूम का दरवाजा
बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद उसका दरवाजा बंद रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार बाथरूम का दरवाजा खुला रखने पर घर में निगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है. जिसका सीधा असर जीवन पर पड़ता है. साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है.
बाथरूम की कुंडी
बाथरूम का दरवाजा हमेशा सही रहना चाहिए. ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि बाथरूम का गेट कहीं से टूटा न हो या उसकी कुंडी खराब न हो. ऐसा रहने पर इसे तुरंत सही करवाएं. वास्तु के अनुसार टूटे-फूटे या दरार वाले दरवाजे निगेटिव एनर्जी पैदा करते हैं.