यारों के यार और सबसे ईमानदार दोस्‍त होते हैं इस राशि के लोग, ऐसे करें चेक

नई दिल्‍ली: दोस्‍त कई मर्ज की दवा होते हैं. यदि जीवन में कुछ सच्‍चे दोस्‍त मिल जाएं तो मुश्किल से मुश्किल वक्‍त भी आसानी से कट जाता है. हालांकि सच्‍चे दोस्‍त मिलना या उनकी पहचान करना बहुत मुश्किल होता है. कई लोगों की पूरी जिंदगी ऐसे बेस्‍ट फ्रेंड की तलाश में बीत जाती है तो कुछ दोस्‍ती के नाम पर धोखा खाकर बेस्‍ट फ्रेंड बनाने से ही तौबा कर लेते हैं. ज्‍योतिष में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जो दोस्‍ती करने और निभाने में सबसे शानदार होते हैं. ये लोग न केवल मुश्किल वक्‍त में साथ देते हैं, बल्कि गलत राह पर चलने से भी रोकते हैं.

1/5

मेष (Aries)

मेष राशि के जातक बहुत अच्‍छे और सच्‍चे दोस्‍त साबित होते हैं. ये लोग दोस्‍ती बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं और मरते दम तक साथ देते हैं. भले ही आप उन्‍हें उतनी तवज्‍जो न दें. 

2/5

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के लोग खुशमिजाज और हर पल को एंजॉय करने वाले होते हैं. ये जिनके साथ रहें, उनका जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देते हैं. कितने भी बुरे हालात हों, अपने दोस्‍त का साथ नहीं छोड़ते हैं. यदि आपके दोस्‍तों में मिथुन राशि का व्‍यक्ति शामिल है तो आप खुशकिस्‍मत हैं. 

3/5

सिंह (Leo)

सिंह राशि के जातकों को यारों का यार कहना बिल्‍कुल सही होगा. ये ताउम्र साथ निभाते हैं और हर मुश्किल वक्‍त में अपने दोस्‍त की ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. ये बहुत मजेदार भी होते हैं और अपने दोस्‍त को बोरियत महसूस नहीं होने देते हैं. 

4/5

कन्या (Virgo)

कन्‍या राशि के जातक बुद्धिमान होने के साथ-साथ बहुत ईमानदार भी होते हैं. शुरुआत में शायद आपको बतौर दोस्‍त उनकी खासियतें समझ न आएं लेकिन कुछ ही दिन में आपको लगेगा कि इन जैसा दोस्‍त कोई नहीं हो सकता है. यदि इनसे दोस्‍ती टूट भी जाए तो भी यह आपके राज हमेशा अपने सीने में दबा कर रखते हैं. 

5/5

मकर (Capricorn)

मकर राशि के जातक बहुत मुश्किल से किसी को अपना दोस्‍त बनाते हैं लेकिन जब बना लेते हैं तो जमकर दोस्‍ती निभाते हैं. ये बहुत केयरिंग और भरोसेमंद होते हैं. जिन्‍हें भी ऐसा दोस्‍त मिल जाए, उन्‍हें खुद को खुशनसीब मानना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link