Vastu Dosh: इन 6 वजहों से घर में बनी रहती है पैसों की किल्लत, बढ़ जाता है कर्ज
घर में पैसों की तंगी (Financial Crisis) और समस्याओं के बढ़ जाने से समझ जाइए कि आपके घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) है. जानिए, किन वास्तु दोषों की वजह से धन की हानि होती है और कर्ज बढ़ता है.
घर की उत्तर दिशा को ऊंचा रखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा को कभी भी ऊंचा नहीं रखना चाहिए. इस दिशा को मातृ स्थान कहा गया है. घर की उत्तर दिशा को ऊंचा रखने से वास्तु दोष लगता है, जिससे घर में धन का अभाव बना रहता है.
उत्तर दिशा में गंदगी रखना
घर की उत्तर दिशा को स्वामी कुबेर का स्थान माना जाता है. इसलिए इस दिशा में कभी गंदगी नहीं रखनी चाहिए. गंदगी वाली जगह पर स्वामी कुबेर वास नहीं करते हैं.
पानी का बहाव दक्षिण दिशा की ओर होना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर का पानी निकालने का बहाव दक्षिण दिशा की ओर है तो धन का अभाव हमेशा बना रहता है. वास्तु के अनुसार, पानी निकलने का बहाव हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए.
नल से पानी का टपकना
वास्तु शास्त्र में नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है. इससे घर में पैसा नहीं टिकता है और धन की समस्या बनी रहती है.
बाथरूम को गंदा और गीला रखना
वास्तु शास्त्र में बाथरूम को लेकर भी कई बातें बताई गई हैं. बाथरूम को हमेशा साफ-सुथरा और सूखा रखना चाहिए. गंदा और गीला बाथरूम रखने से धन की हानि होती है और कर्ज बढ़ता है.
बिना कारण के चूल्हे पर बर्तन चढ़ाए रखना
वास्तु के अनुसार, रसोई घर में चूल्हे पर बिना किसी कारण के बर्तन चढ़ा होना अशुभ होता है. इससे घर में आर्थिक संकट बना रहता है.