Vakri Shani डालेंगे देश-दुनिया और सभी राशियों पर असर, जानें आपका हाल

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 23 मई 2021 से शनि वक्री हो गए हैं. अब शनि 141 दिन अर्थात 11 अक्तूबर तक मकर राशि में इसी अवस्था में रहेंगे. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, वक्री या मार्गी या अतिचारी होता है या किसी के साथ युति बनाता है, तब विश्व में बड़े परिवर्तन होते हैं. जैसे गुरु व शनि 2019 के अंत से एक साथ रहे तो अप्रत्याशित महामारी आ गई. चंद्र ग्रहण और शनि के वक्री होने से कई तरह के चक्रवातों से नुकसान हुआ. जन आंदोलनों ने जोर पकड़ा. कई अप्रत्याशित राजनीतिक परिवर्तन हुए. ज्‍योतिर्विद मदन गुप्‍ता सपाटू बता रहे हैं हाल ही में वक्री हुआ शनि चंद्र राशि के अुनसार राशियों पर कैसा असर डालेगा.

1/12

मेष

दशम स्थान में शनि का वक्री होना कार्य को प्रभावित करेगा. आजीविका के साधनों के लिए दौड़भाग करनी पड़ेगी. आर्थिक लाभ होने की संभावना रहेगी. हालांकि इस राशि के जातकों के खर्चे भी बढ़ सकते हैं. वक्री शनि नए व्यापार में संकट भी ला सकते हैं.

2/12

वृषभ

वक्री शनि इस राशि के लोगों के सीधे भाग्य स्थान को प्रभावित कर रहा है. पैसों के लिए परेशान होना पड़ेगा. कठिन समय रहेगा धैर्य रखें. वहीं वे अचानक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. इस राशि के जातकों को परिवार में बुजुर्गों की सेहत पर खास ध्यान देना होगा.

3/12

मिथुन

इस राशि के जातक ढैय्या के प्रभाव में हैं. वक्री शनि अष्टम भाव को प्रभावित कर रहा है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आय प्रभावित होगी. कार्यक्षेत्र में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी की सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए. इस राशि के लोग अपनी वाणी पर संयम रखें, वरना मित्रों से विवाद हो सकता है.

4/12

कर्क

साझेदारी, दांपत्य जीवन में टकराव, विवाद की स्थिति बनेगी. पैसों का संकट, विवाह में रूकावट आएगी. गैरकानूनी कामों से दूर रहने की भी सलाह दी जाती है, वरना ये लोग कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.

5/12

सिंह

रोग स्थान में शनि वक्री होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बीमारियों पर खर्च होगा. दौड़-भाग रहेगी. पैसा लगाते समय सावधानी वरतें, वरना नुकसान हो सकता है. इस दौरान धन की कमी भी महसूस होगी और शत्रुओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

6/12

कन्या

संतान पक्ष और शिक्षा प्रभावित होगी. खर्च की अधिकता, स्वजनों से विवाद हो सकता है. संतान संबंधी समस्‍या हो सकती है. इस राशि के लोगों की आमदनी में भी कमी आ सकती है. वहीं विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए.

 

7/12

तुला

इस राशि के लोग ढैय्या के प्रभाव में हैं. परिवार में विवाद, रोग की स्थिति रहेगी. संयम से काम लें. आय प्रभावित होगी. सुखों में कमी रहेगी. रूचि धर्म और अध्यात्म में बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें, इस दौरान वहां विवाद बढ़ सकता है. पैसा कमाने के लिए कोशिशें करनी होगी. कोई भी फैसला लेने में सावधानी बरतें.

8/12

वृश्चिक

पराक्रम में कमी आएगी. भाई-बहनों से विवाद संभव है. कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. किसी काम में जमापूंजी खर्च करनी पड़ सकती है. इन लोगों को परिवार के बुजुर्गों की सेहत पर खास ध्यान देना चाहिए.

9/12

धनु

इस राशि के जातक भी साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं. शनि के वक्री रहने के दौरान इन लोगों की वाणी खराब हो सकती है, पैसों की तंगी हो सकती है. संपत्ति को लेकर विवाद संभव है. स्वास्थ्य खराब होगा. आजीविका के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है. वक्री शनि उन्‍हें सेहत को लेकर तनाव भी दे सकता है.

10/12

मकर

इस राशि के जातक भी साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं. मानसिक कष्ट, रोग, पिता को कष्ट, स्वयं के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सेहत संबंधी समस्‍या और तनाव हो सकता है. साथ ही अर्जित धन में कमी हो सकती है. इस वक्त कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना ही सही होगा. कोरोना बीमारी से भी बच के रहें क्योंकि यदि इन लोगों को सर्दी- खासी होती है तो वह जल्दी ठीक नहीं हो पाएगी.

11/12

कुंभ

यह भी साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं. खर्च की अधिकता, कर्ज लेने की नौबत आएगी. व्यर्थ की भाग-दौड़ रहेगी. संयम से काम लें. इस दौरान निवेश करने का फैसला न लेना ही सही होगा. उन्‍हें सेहत को लेकर सतर्कता बरतने और विदेश यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. इस राशि के लोगों को अचानक धन प्राप्ति के भी योग हैं.

 

12/12

मीन

एकादश में आय प्रभावित होगी. खर्च संभलकर करें. हालांकि आय के नए स्रोत भी मिलेंगे. वक्री शनि लाभकारी है. उन्‍हें इस दौरान समाज में सम्मान मिल हो सकता है. रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. यदि विदेश में कोई मित्र है, तो उससे भी लाभ मिल सकता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link