Vastu Tips: घर की निगेटिव एनर्जी मिनटों में हो सकती है दूर, इन उपायों को आजमाएं
हर कोई यही चाहता है कि वह अपने घर में आराम से परिवार के साथ खुशियों के पल बिताए. लेकिन कई बार घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी की वजह से समस्याओं का अंबार लग जाता है. इससे बचने के लिए वास्तु से जुड़े कुछ उपाय आजमा सकते हैं.
घर में साफ-सफाई बनाए रखें
घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने का सबसे आसान तरीका है घर में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखें. अगर घर में झाड़ू-पोंछा नहीं होगा, दीवारों के कोने पर जाले होंगे, मेज-कुर्सी पर धूल होगी, गंदे कपड़े इधर-उधर बिखरे होंगे तो घर में पॉजिटिविटी कभी नहीं आएगी. इसलिए सबसे पहले की सफाई करें. रोजाना घर में झाड़ू-पोछा करें, हर दिन डस्टिंग करें ताकि सामानों पर धूल जमी न रहे, गंदे कपड़ों को अलग लॉन्ड्री बास्केट में रखें. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी घर में टिक भी नहीं पाएगी.
खिड़की खोलें ताकि घर में आए धूप
घर से निगेटिव एनर्जी को बाहर करने का एक और सबसे अच्छा तरीका है कि आप रोजाना घर की सभी खिड़कियों को कुछ देर के लिए जरूर खोलें. ऐसा करने से घर में धूप और ताजी हवा आएगी जिससे नकारात्मकता अपने आप बाहर निकल जाएगी. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि खिड़की-दरवाजे गंदे न हों. इन्हें भी साफ-सुथरा रखें.
किचन में इस बात का रखें ध्यान
हम जो खाते हैं उसका हमारी सेहत के साथ ही मन और मूड पर भी गहरा असर पड़ता है, इसलिए हमारा किचन जहां खाना बन रहा है उसका भी साफ-सुथरा होना बेहद जरूरी है. गैस स्टोव से लेकर किचन सिंक तक कोई भी चीज गंदी न रहे. साथ ही टूटे-फूटे बर्तन भी किचन में नहीं होने चाहिए, वरना इससे भी निगेटिव एनर्जी आ सकती है जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है.
घी का दीपक और अगरबत्ती जलाएं
जिन घरों में नियमित रूप से सुबह-शाम पूजा होती है, वहां पर कभी भी निगेटिव एनर्जी नहीं रहती. इसलिए घर के मंदिर में रोजाना पूजा करें, सुबह और शाम के वक्त घी का एक दीपक जलाएं और पूजा के दौरान घंटी जरूर बजाएं. घंटी बजाने से भी घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. साथ ही आप चाहें तो घर के सभी कमरों में सुगंधित धूपबत्ती या अगरबत्ती भी जला सकते हैं. ऐसा करने से भी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और माहौल सुगंधित और खुशनुमा रहता है.
तुलसी का पौधा लगाएं
घर की निगेटिव एनर्जी दूर कर पॉजिटिव एनर्जी के संचार के लिए आपको घर की उत्तर दिशा में तुलसी का एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसके अलावा घर के मेन एंट्रेंस पर भगवान गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक और ऊं का निशान बनाएं. ऐसा करने से भी निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)