Weekly Horoscope 2021: 01 से 07 फरवरी तक किन राशियों के सितारे होंगे बुलंद? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
नई दिल्ली: इस सप्ताह सूर्य, शनि, गुरु और शुक्र मकर राशि में, मंगल मेष में, बुध कुंभ में व राहु वृष राशि में गोचर कर रहे हैं. फरवरी के पहले सप्ताह के पहले दिन चंद्रमा सिंह राशि में है. गौरतलब है कि चंद्रमा सवा दो दिन में अपनी राशि परिवर्तित करता है. इस सप्ताह कुंभ और तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. मेष और मकर राशि के जातक धन की प्राप्ति करेंगे. साप्ताहिक राशिफल में जानिए कैसा रहेगा आपका ये हफ्ता. साथ ही साथ ये भी जानें कि लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) के हिसाब से आपके जीवन में क्या खास होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पद, प्रतिष्ठा और प्रगति की दृष्टि से अत्यंत शुभ साबित होने जा रहा है. सप्ताह के प्रारंभ से ही रुके हुए कामों में गतिशीलता आएगी. सप्ताह के मध्य में अपने मन में किसी भी प्रकार की निगेटिविटी नहीं रखें. प्रयास करने पर कार्य विशेष में सफलता अवश्य मिलेगी. हालांकि सप्ताह के अंत में धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. इस दौरान सोच-समझकर धन खर्च या निवेश करें. यह सप्ताह मेडिकल से जुड़े लोगों जैसे वैद्य, डाक्टर, नर्स, आदि लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. शुभ दिन – गुरुवार , शुभ रंग – पीला , शुभ अंक – 5, उपाय – भगवान विष्णु का पूजन करें और गायों को गुड़ खिलाएं.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों को अपनों से कटुता बचना होगा. इस सप्ताह अपने मित्रों, सगे संबंधियों से बनाकर चलने की जरूरत होगी. कटु वाणी का प्रयोग करने से बचें अन्यथा बने बनाए संबंध टूट सकते हैं. सप्ताह के मध्य में वाद-विवाद से बचें. खुदरा व्यापारियों का समय अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों को कुछ उलझनें रहेंगी. महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें, अन्यथा सामाजिक कलंक लग सकता है. सेहत सबंधी समस्या हो सकती है. शुभ दिन – शुक्रवार, शुभ रंग – काला, शुभ अंक – 6, उपाय – बजरंग बाण का पाठ करें और पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाएं.
मिथुन राशि
इस हफ्ते मिथुन राशि के जातकों को जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह सप्ताह मध्यम फलदायक साबित होगा. सप्ताह के प्रारंभ में अपनों की किसी बात से मन दुखी हो सकता है. शेयर, सट्टेबाजी और नए निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. प्रेम सबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के दखल से कुछ परेशानियां पैदा हो सकती हैं. इस पूरे सप्ताह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. शुभ दिन – बुधवार, शुभ रंग – नीला, शुभ अंक – 2, उपाय – ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जप करें और सतंजा का दान करें.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह संभाल कर चलना होगा. सप्ताह के प्रारंभ में कारोबार में कुछ एक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सप्ताह के अंत तक सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा. महिलाओं का समय मध्यम है. पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. खान-पान में सावधानी बरतें. छात्रों का मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है. मन और सेहत दोनों के लिए योग करना श्रेयस्कर रहेगा. कठिन समय में भी में लव पार्टनर का साथ मिलेगा. शुभ दिन – मंगलवार, शुभ रंग – सुनहरा, शुभ अंक – 7, उपाय – अपने गुरुमंत्र को जपें और भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और नजदीकी संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा. सप्ताह के प्रारंभ में खुद के कार्यों से ज्यादा दूसरों की मदद करने में व्यस्त रहेंगे. महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्य में बीतेगा. व्यापारियों के लिए समय मध्यम है. वकील, राजनेता, समाजसेवक एवं स्वयंसेवी संगठनों से संबंधित लोगों का समय ठीक है. छात्रों एवं युवाओं का समय मध्यम है. प्रेम संबंधों में लव पार्टनर से संपर्क न हो पाने के कारण मन खिन्न रहेगा. परिवार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेते समय दूसरों की भावनाओं की उपेक्षा भूलकर भी न करें. शुभ दिन – गुरुवार, शुभ रंग – आसमानी, शुभ अंक – 7, उपाय – श्री शिव चालीसा का पाठ करें और चीटियों को आटा डालें.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह काल्पनिक दुनिया से बाहर आना होगा. सफलता पाने के लिए भाग्य का भरोसा छोड़कर श्रम करना होगा. कार्यक्षेत्र में छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें. साथ ही खान-पान और दिनचर्या सही रखें, अन्यथा पेट संबंधी रोग हो सकते हैं. विदेश से जुड़े लोगों को मान-सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सप्ताह के अंत में परिवार विशेषकर संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता सता सकती है. इस दौरान व्यापारियों को उधार देने में सावधानी बरतनी चाहिए. नौकरीपेशा लोगों पर कार्य को बोझ बना रहेगा. प्रेम-प्रसंग में खींचतान से बचें. जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें. शुभ दिन – बुधवार, शुभ रंग – नारंगी, शुभ अंक – 1, उपाय – सफेद वस्तुओं का दान करें। ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का जप करें.
तुला राशि
तुला राशि वालों को इस सप्ताह की शुरुआत में छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे. व्यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने के प्रस्ताव मिलेंगे. बाजार में नए सहयोगी या भागीदारों से मुलाकात होगी. प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमी किसी महिला मित्र की मदद दूर होगी. शुभ दिन – शनिवार, शुभ रंग – नीला, शुभ अंक – 4, उपाय – भगवान गणेश की पूजा करें और गायों को चारा खिलाएं.
वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को इस सप्ताह आवेश में आकर कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए. वर्ना बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. सप्ताह के प्रारंभ में कार्यस्थल में अपनी जिम्मेदारी को सही से पूरा करें, अन्यथा वरिष्ठ अधिकारियों से अपमानित होना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी लेकिन सेहत संबंधी परेशानियों की अनदेखी बिल्कुल न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय परिवार और जीवनसाथी के लिए अवश्य निकालें. सप्ताह के अंत में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. इस दौरान लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का मौका मिलेगा. शुभ दिन – रविवार, शुभ रंग – भूरा, शुभ अंक – 1, उपाय – ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें और पीपल के वृक्ष पर दीपक जलाएं.
धनु राशि
धनु राशि वालों को इस सप्ताह परिश्रम के उचित फल के लिए आलस से बचना होगा. सप्ताह के प्रारंभ में किसी पुराने मित्र या सगे-संबंधी से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान नई योजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलेगा. सप्ताह के अंत में बुजुर्गों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलेगा. व्यापारियों को कारोबार बढ़ाने की दृष्टि से यह समय अत्यंत शुभ साबित होगा. प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम उठाएं वर्ना आपकी प्रतिष्ठा पर सवाल उठ सकता है. शुभ दिन – बुधवार, शुभ रंग – गुलाबी, शुभ अंक – 7, उपाय – श्री हनुमान जी की पूजा करें और गरीबों को कंबल दान करें
मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद राहत और सुकून देने वाला साबित होगा. किसी महिला मित्र का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. अध्यापक, लेखक, पत्रकार और बुद्धिजीवियों का समय अनुकूल है. किसी योजना को साकार करने की दिशा में ससुराल पक्ष की तरफ से मदद मिलेगी. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे. शुभ दिन – सोमवार, शुभ रंग – बसंती, शुभ अंक – 5, उपाय – भगवती दुर्गा की उपासना करें और किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारंभ में समस्याएं आएंगी. इस समय में अपनी भावनाओं और वाणी पर नियंत्रण रखें. धैर्यपूर्वक एक-एक करके समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें. किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें. पूर्वार्ध के मुकाबले सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा. प्रोफेशनल महिलाओं के लिए यह समय शुभ साबित होगा. प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ बने रहने से मन को सुकून मिलेगा. शुभ दिन – मंगलवार, शुभ रंग – जामुनी, शुभ अंक – 2, उपाय – 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला जाप करें और गरीबों को खाने के लिए मीठी चीजें दें.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता पूर्व में किए गए प्रयासों का शुभ फल लेकर आ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में मित्रों और स्वजनों की मदद से कार्य विशेष में सफलता व धन लाभ होगा. किसी बुजुर्ग महिला के आशीर्वाद या सलाह से आपके अटके काम पूरे होंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद मिल सकता है. सप्ताह के अंत में विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों को साथ लेकर आगे बढ़ें. पारिवारिक जीवन खुशहाल होगा. शुभ दिन – रविवार, शुभ रंग – लाल, शुभ अंक – 9, उपाय – भगवान विष्णु के मंदिर में चने की दाल और गुड़ पीले कपड़े में डाल कर चढ़ाएं और प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दें.