करियर-रोजगार में नहीं हो रही है मनचाही तरक्की, इस यंत्र के ये उपाय हैं अचूक
शास्त्रों में सुख-समृद्धि के लिए कई प्रकार के पूजा-पाठ के बारे में बताया गया है. इसके अवाला जीवन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी तमाम तरह के मंत्र बताए गए हैं. मंत्र और यंत्र से बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि यत्रों के इस्तेमाल से भाग्य का उदय होता है. साथ ही साथ कार्यक्षमता में वृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा करियर और रोजगार से संबंधित समस्या का भी समाधान होता है. कुछ प्रभावशाली यंत्रों के बारे में जानते हैं.
बगलामुखी यंत्र
मां बगलामुखी यंत्र को बेहद प्रभावशाली माना जाता है. नौकरी व्यापार में उन्नति और मनोकामना पूर्ति के लिए इसे सबसे अच्छा माना गया है. इस यंत्र को किसी गुरुवार के दिन विधि-विधान से घर में स्थापित करें. इस यंत्र को सोने में बनवाकर पूजा करने से विशेष लाभ प्रप्त होता है. हालांकि अपनी क्षमता के हिसाब से किसी दूसरी धातु में भी बनवाकर पूजा कर सकते हैं.
नवग्रह यंत्र
नवग्रह दोष के कारण बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. कई बार बेवजह कोरोबार में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. नवग्रह दोष से शारीरिक और मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए नवग्रह यंत्र की पूजा कारगर साबित होता है. ऐसे में नवग्रह यंत्र घर में विधि-विधान से स्थापना करें. साथ ही इसकी नियमित पूजा करें.
पितृदोष निवारण यंत्र
पितृदोष की शांति के लिए इस यंत्र का खास महत्व है. अगर कुंडली में पितृदोष है और उसकी वजह से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो ऐसे में घर में पितृदोष निवारण यंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें. इसके बाद रोजाना इसकी पूजा करें. इस यंत्र की पूजा से पितृ देव संतुष्ट होते हैं. जिससे जीवन की तमाम तरह की समस्याओं का अंत होता है.
श्री यंत्र
यह यंत्र मां लक्ष्मी से संबंधित है. अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी जीवन में दिक्कतें और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो घर में श्री यंत्र की स्थापना करें. साथ ही इसकी नियमित पूजा करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक दिक्कतें दूर करती हैं. इस यंत्र के प्रभाव से तमाम तरह के सुखों की भी प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं रोज श्रीयंत्र के दर्शन और पूजन से जीवन आर्थिक दिक्कतें जल्त दूर हो जाती हैं.
वास्तु दोष निवारण यंत्र
इस यंत्र को घर में स्थापित करने से वास्तु दोष खत्म होता है. साथ ही साथ नवग्रहों का शुभ फल प्राप्त होता है. इसके अलावा घर के कलह-क्लेश को दूर करने में भी यह यंत्र सहायक होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)