Astro Tips: घर में दिख जाए यह पक्षी तो किस्मत की हो जाती है बल्ले-बल्ले, छप्पर फाड़ बरसता है पैसा!
Is Pigeon a good luck: कबूतर को शांति प्रिय पक्षी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में कबूतर को लेकर कई सारी बातें कही गई हैं. कुछ लोगों को लगता है कि कबूतर का घर में आना बेहद अशुभ है लेकिन आप बता दें कि वास्तुशास्त्र में कबूतर का घर में आना शुभ बताया गया है.
Spiritual Meaning of Pigeon: रोजमर्रा की जिंदगी में घटने वाली घटनाएं व्यक्ति के भाग्य को काफी प्रभावित करती हैं. कभी-कभी हम कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन हमारी जिंदगी पर इनका अच्छा या बुरा दोनों तरह से असर देखने को मिलता है. वास्तु शास्त्र में पशु-पक्षियों से जुड़े कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है. कबूतर एक शांतिप्रिय पक्षी है. यहां कबूतर से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताया जा रहा है. अक्सर देखा जाता है कि घरों के रोशनदान या खिड़कियों के ऊपर कबूतर अपना बसेरा बना लेते हैं. कई लोग कबूतरों का घर में आना अच्छा नहीं मानते हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? यहां हम जानेंगे.
जान लीजिए कबूतर से जुडे़ शुभ और अशुभ संकेत
वास्तुशास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर कबूतर आपके घर में, बालकनी में या फिर घर के किसी दूसरे हिस्से में अपना घोंसला तैयार कर रहा है तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस तरीके से कबूतर का घर में बसेरा बनाना दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी लेकर आता है. इसके विपरीत शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि बिना हौसला बनाए कबूतर आपके घर में आता है और वहां चला जाता है तो यह बेहद शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपके घर में बरकत होने वाली है और परिवार की आर्थिक तंगी दूर होने वाली है.
जब बार-बार नजर आए कबूतर
कई बार देखा जाता है कि कबूतर आपके घर में आते हैं लेकिन वह क्षण भर के लिए नजरों के सामने होते हैं, कभी बालकनी में, कभी रोशनदान पर तो कभी छत पर ये दिखाई देते हैं. इस पर वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि यह मां लक्ष्मी के घर में आने के संकेत होते हैं. कबूतर का क्षण-प्रतिक्षण नजर आना दरिद्रता के दूर जाने की निशानी है. इसके अलावा ये माता लक्ष्मी के आने का संकेत भी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)