Shradh 2024: पूर्वज या पितर प्रसन्‍न हों तो पूरा परिवार धन-समृद्धि, खुशी से सराबोर रहता है. इसलिए लोग देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ-साथ अपने पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण-श्राद्ध करते हैं. पितृ पक्ष के 15 दिन पितरों को समर्पित हैं. मान्‍यता है कि इन 15 दिन में पूर्वज पितृ लोक से धरती लोक पर आते हैं. ऐसे में पितरों को प्रसन्‍न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध, तर्पण, और पिंडदान आदि करने का विधान है. ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: महिला नागा साधु बनना बेहद मुश्किल, जीते जी करने पड़ते हैं ऐसे भयानक काम!


इस तारीख से शुरु हो रहा है पितृपक्ष 2024 


इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं, जो कि 2 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे. पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष या श्राद्ध भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होते हैं और अश्विन मास की अमावस्‍या के दिन समाप्‍त होते हैं. अश्विन अमावस्‍या के दिन ही पितृ मोक्ष अमावस्‍या होती है, इसे सर्व पितृ अमावस्‍या और महालया भी कहते हैं. पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से स्वास्थ्य, समृद्धि, आयु, सुख- शान्ति, वंशवृद्धि होती है, उत्तम सन्तान की प्राप्ति होती है. चूंकि यह कार्य बहुत श्रद्धापूर्वक करने चाहिए इसलिए इसे 'श्राद्ध' कहते हैं. 


यह भी पढ़ें: सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, कैसे होंगे श्राद्ध-तर्पण और पिंडदान 


श्राद्ध 2024 की सभी प्रमुख तिथियां और तारीख


पूर्णिमा का श्राद्ध - 17 सितंबर मंगलवार
प्रतिपदा का श्राद्ध - 18 सितंबर बुधवार
द्वितीया का श्राद्ध - 19 सितंबर गुरुवार
तृतीया का श्राद्ध - 20 सितंबर शु्क्रवार
चतुर्थी का श्राद्ध - 21 सितंबर शनिवार
पंचमी का श्राद्ध - 22 सितंबर रविवार
षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध - 23 सितंबर सोमवार
अष्टमी का श्राद्ध - 24 सितंबर मंगलवार
नवमी का श्राद्ध - 25 सितंबर बुधवार
दशमी का श्राद्ध - 26 सितंबर गुरुवार
एकादशी का श्राद्ध - 27 सितंबर शुक्रवार
द्वादशी का श्राद्ध - 29 सितंबर रविवार
मघा का श्राद्ध - 29 सितंबर रविवार
त्रयोदशी का श्राद्ध - 30 सितंबर सोमवार
चतुर्दशी का श्राद्ध - 1 अक्टूबर मंगलवार
सर्व पितृ अमावस्या - 2 अक्टूबर बुधवार


28 सितंबर को नहीं होगा श्राद्ध 


इस साल 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2024 के पितृ पक्ष के दौरान 28 सितंबर को किसी तिथि का श्राद्ध नहीं होगा. वहीं जिन लोगों को पितरों की तिथि नहीं मालूम हो वे सर्व पितृ अमावस्‍या या महालया के दिन श्राद्ध, तर्पण कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)