Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का न करें सेवन, भगवान शिव कर सकते हैं तांडव
Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन अगर आप भगवान शिव जी की पूजा कर रहे तो खाने में इन चीजों से परहेज करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति शिव के तांडव का शिकार हो सकते हैं.
Pradosh Vrat 2024: आज प्रदोष व्रत का त्योहार है. इस दिन भगवान शिवे के भक्त भक्ति भाव के साथ देवाधिदेव शिव की पूजा करते हैं. मान्यता है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दिन पूजा करने से जगत के तारनहार भगवान शंकर काफी प्रसन्न होते हैं. इस दिन शिव के भक्त विधि-विधान से इनकी पूजा करते हैं.
ये दो शुभ मुहूर्त में करें पूजा
आज प्रदोष व्रत की पूजा के लिए दो शुभ मुहूर्त है. पहला मुहूर्त है शाम 4 बजकर 7 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. वहीं, दूसरा मुहूर्त शाम 7 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 46 मिनट तक है. मान्यता के मुताबिक इन दो मुहूर्त में आज के दिन अगर कोई भक्त पूजा करता है तो उसे मनवांछित फल मिलता है. दूसरा मुहूर्त है. मान्याता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से शिव भगवान खुश होते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन क्या खाएं और क्या नहीं
अगर आप प्रदोष व्रत के दिन पूजा कर रहे हैं तो इस दिन सिर्फ हरे मूंग का ही सेवन करना चाहिए. ऐसा इसलिए कि हरा मूंग पृथ्वी तत्व को इंगित करता है. ऐसे में यह अनाज शरीर और मन की मंदाग्नि को शांत करता है. ऐसा करने वालों पर देवादिदेव महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को भरपूर आशीर्वाद देते हैं.
इन चीजों का न करें सेवन
वहीं अगर आप इस व्रत को कर रहे हैं तो इस दिन किसी भी परिस्थिति में लाल मिर्च, पकाए हुए अनाज, चावल और साधारण नमक नहीं खानी चाहिए. हालांकि, अगर आप चाहें तो इस व्रत के दिन को फलाहार या पूर्ण उपवास रहकर भी बिता सकते हैं. ऐसा करते हैं तो भगवान शिव जी की कृपा बरसती है. अगर कोई भी भक्त ऐसा करता है तो वह अशुभ माना जाता है और शिव जी की कृपा रुक सकती है.
प्रदोष व्रत की विधि
प्रदोष व्रत के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन पूजाघर को साफ सुथरा करते हुए पूरी तरह से शुद्ध करें. पूजा स्थल वाले जगह पर गाय के गोबर से लीपें. इसके बाद वहां 5 अलग-अलग रंगों का प्रयोग करें और रंगोली बनाएं. इसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं और भगवान शिव जी की पूजा करें. पूजा के बाद आरती जरूर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शिव जी की प्रसन्न होते हैं और धन-दौलत की बारिश होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)