रक्षाबंधन का त्‍योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं. इस साल पूर्णिमा तिथि 2 दिन यानी कि 11 अगस्‍त 2022 और 12 अगस्‍त 2022 दोनों को पड़ रही है. इस कारण लोगों में रक्षाबंधन मनाने को लेकर भ्रम की स्थिति है कि भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को मनाने का यह त्योहार 11 अगस्‍त को है या 12 अगस्‍त को है. रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को भेंट देते हैं और उनकी सुरक्षा का वादा करते हैं. 


ये है रक्षाबंधन 2022 की सही तारीख 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त की सुबह 10:38 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त को 07:05 बजे तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि 12 अगस्‍त को है और इस लिहाज से 12 अगस्‍त को रक्षाबंधन मनाया जाना चाहिए. लेकिन चूंकि 11 अगस्‍त को पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी इसलिए ज्‍योतिषाचार्यों के मुताबिक 11 अगस्‍त को रक्षाबंधन मनाना उत्‍तम रहेगा. इस तरह साल 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्‍त 2022, गुरुवार को मनाई जाएगी. 


रक्षा बंधन 2022 का शुभ मुहूर्त  


11 अगस्‍त 2022 को रक्षाबंधन मनाने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह से ही शुरू हो जाएंगे. इस दिन सुबह 10:38 बजे से लेकर रात 9 बजे तक राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा. इस दौरान दोपहर 12:06 बजे से दोपहर 12:57 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. वहीं अमृत काल शाम 06:55 बजे से रात 08:20 बजे तक रहेगा. 


भद्रा काल में गलती से भी न बांधें राखी 


बहनें ध्‍यान रखें कि भद्रा काल के दौरान अपने भाइयों को राखी न बांधें. भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है क्‍योंकि लंकापति रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण युद्ध में मारा गया था. इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. साल 2022 में 11 अगस्‍त, रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल शाम 05:17 बजे से रात 08:51 मिनट तक रहेगा. इसमें भद्रा पूंछ 11 अगस्त की शाम 05:17 बजे से शाम 06:18 बजे तक रहेगा. वहीं रक्षा बंधन भद्रा मुख शाम 06:18 बजे से लेकर रात 8 बजे तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर